चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम? मेजबान टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान द्वारा की जा रही है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान अपने मुकाबले खेलने जाएगी या नहीं? वहीं अब इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने एक बड़ा बयान दिया है।

Rishabh Namdev
Published on -
चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम? मेजबान टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। दरअसल इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान करने जा रहा है। वहीं अभी तक यह सस्पेंस बना हुआ है कि भारतीय टीम पाकिस्तान में अपने मैच खेलेगी या नहीं? दरअसल अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि 11 नवंबर को होने वाली ICC की मीटिंग में इसका एलान किया जा सकता है। वहीं इसी दौरान यह भी फैसला सामने आ सकता है कि भारतीय टीम के मैच कैसे करवाए जाएंगे।

हालांकि भारत की और से अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह टूर्नामेंट 19 फरवरी 2025 से 9 मार्च 2025 तक खेला जा सकता है। फरवरी में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इसी को देखते हुए ICC के अधिकारियों द्वारा पाकिस्तान चल रही टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा किया जा रहा है।

टीम इंडिया का पाकिस्तान जाना 70% तय?

वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं इस सवाल पर बड़े बड़े दिग्गज अपनी राय रख रहे हैं। वहीं मेजबानी करने वाला पाकिस्तान उम्मीद लगाए बैठा है कि जिस प्रकार से पाकिस्तान मेंस वनडे वर्ल्डकप 2023 खेलने के लिए भारत आई थी वैसे ही भारतीय टीम भी पाकिस्तान में अपने मुकाबले खेले। इसी को लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज बासित अली ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल बासित अली ने कहा है कि टीम इंडिया का पाकिस्तान आना 70% तय हो चुका। हालांकि बीसीसीआई की और से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक टिपण्णी नहीं की गई है।

2008 के बाद पाकिस्तान नहीं गई भारतीय टीम

दरअसल बासित अली ने अपने एक यूट्यूब चैनल पर यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि “लाहौर वालों भारत की मेजबानी के लिए तैयार रहना। जिस तरह उन्होंने हमारी टीम की मेजबानी की थी इंडिया में, मेजबान के रूप में बड़े दिलवाले रहिए। अब यह 70% कंफर्म हो गया है, बीसीसीआई की बात भी हो गई है। अब यह भारत के प्रधानमंत्री के हाथ में है।” बता दें कि अभी तक भारत की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि यदि भारतीय टीम पाकिस्तान अपने मैच खेलने जाती है तो लंबे समय के बाद भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी। बता दें कि भारतीय टीम 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान खेलने गई थी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News