UAE में खेला जाएगा महिला टी-20 वर्ल्डकप, जानिए कब होगी शुरुआत, किन टीमों से भारतीय टीम का होगा मुकाबला

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के वेन्यू को लेकर चल रही चर्चा अब समाप्त हो गई है। दरअसल अब बांग्लादेश की जगह इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा।

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के आयोजन स्थल में आईसीसी द्वारा एक बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल यह टूर्नामेंट जो कि पहले बांग्लादेश में खेला जाना था, अब वहां की राजनीतिक स्थिति में अस्थिरता के चलते इसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को इस बड़े बदलाव की जानकारी दी है। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को इस टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार अब भी होगा, और वे ही इस प्रतियोगिता के आधिकारिक मेजबान बने रहेंगे।

दरअसल महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच अब 3 अक्टूबर से यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 20 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी और 18 दिनों में कुल 23 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

इसे लेकर ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा है कि, ‘बांग्लादेश में इस टूर्नामेंट का आयोजन न कर पाना हमारे लिए बेहद निराशाजनक है। हमें विश्वास था कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इसे बेहतरीन तरीके से आयोजित कर सकता था, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए हमें यह बदलाव करना पड़ा।’

BCCI ने ठुकरा दिया था मेजबानी का प्रस्ताव

बता दें कि BCCI ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। ICC ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से संपर्क किया था, लेकिन BCCI ने इसे अस्वीकार कर दिया था। दरअसल BCCI के सचिव जय शाह ने बताया कि भारत अगले साल 2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा, और BCCI नहीं चाहता कि यह धारणा बने कि भारत लगातार वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है।

टूर्नामेंट में टीमें दो समूहों में बांटी जाएगी:

ग्रुप ए: इसमें 6 बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, और एक क्वालिफायर टीम होंगी।

ग्रुप बी: इसमें मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, और एक अन्य क्वालिफायर टीम शामिल की जाएगी।

सेमीफाइनल और फाइनल की तारीख

बता दें कि दोनों ग्रुप्स से शीर्ष दो टीमें ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को जबकि दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को होगा।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News