भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में जीत की तलाश में है, जबकि भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले भी शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने अब वेस्टइंडीज से मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीता। भारत ने तीसरे ही दिन यह मैच अपने नाम कर लिया।
भारत ने पहली पारी में 448 रन बनाए थे और अपनी पारी घोषित की थी। भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े और वेस्टइंडीज पर 286 रनों की बड़ी बढ़त बना ली थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम मात्र 146 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत को कितना हुआ फायदा?
अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के चलते अपने अंक बढ़ा लिए हैं। इसके अलावा अंक तालिका में अब भारत तीसरे नंबर पर मजबूत स्थिति में है। बता दें कि भारत ने अब तक कुल 6 मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र में खेले हैं, जिनमें से तीन मुकाबले जीते हैं, दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। अब भारत के पास कुल 40 अंक हैं और जीत प्रतिशत 55.56% है।
वेस्टइंडीज के लिए यह सीरीज बेहद खराब रही। वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में अब तक चार मुकाबले खेले हैं और चारों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज के पास फिलहाल शून्य अंक हैं।
यहां जानिए WTC 2025-27 का पॉइंट्स टेबल
वहीं प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इस समय 2025-27 के प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें से तीनों में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 36 अंक हैं और जीत प्रतिशत 100% रहा है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जिसने दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक में जीत मिली है और एक ड्रॉ रहा है। श्रीलंका का जीत प्रतिशत 66.67% है और अंक 16 हैं। तीसरे स्थान पर भारत है, जबकि चौथे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है। इंग्लैंड ने पांच मुकाबले खेले हैं, जिनमें से दो जीते, दो हारे और एक ड्रॉ रहा। इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 43.33% है। पांचवें नंबर पर बांग्लादेश की टीम है। बांग्लादेश ने कुल दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक में हार मिली है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। बांग्लादेश का जीत प्रतिशत 16.67% है।





