Yashasvi Jaiswal Player of the Month: भारत के युवा और सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। इस दौरान यशस्वी ने क्रिकेट के कई दिग्गजों के रिकॉर्ड्स तोड़ने के साथ कई खिलाड़ियों की बराबरी की। वहीं जायसवाल की विस्फोटक और शानदार बल्लेबाजी के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से एक शानदार खिताब से नवाजा है।
प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए यशस्वी
ICC ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ खिताब से नवाजा है। इसकी जानकारी ICC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए दी। बता दें ICC की तरफ से प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के पाथुम निसांका को नॉमिनेट किया गया था, जिसमें इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ यशस्वी ने बाजी मारकर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है।
India's breakout performer takes home the ICC Men's Player of the Month award after a stellar February 🏅
More 👇
— ICC (@ICC) March 12, 2024
विराट कोहली को छोड़ा पीछे
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए दो शानदार दोहरे शतक जड़े। वहीं यशस्वी ने 5 मैचों के टेस्ट सीरीज में कुल 712 रन बनाए। जिसके बदौलत विराट कोहली को पीछे छोड़ने में कामयाबी हासिल की। आपको बता दें इससे पहले विराट कोहली ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ पूरे टेस्ट सीरीज में 655 रनों की पारी खेली थी।
क्रिकेट के भगवान सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़े
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चौके-छक्के की बारिश करते हुए यशस्वी जायसवाल ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। बता दें यशस्वी ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 26 छक्के जड़े हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 25 छक्के जड़े थे।
टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय
- यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड- 26 छक्के
- सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया- 25 छक्के
- रोहित शर्मा बनाम साउथ अफ्रीका- 22 छक्के
- कपिल देव बनाम इंग्लैंड- 21 छक्के
- ऋषभ पंत बनाम इंग्लैंड- 21 छक्के