Ind vs Eng 4th Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां दूसरे दिन के मुकाबले में भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल की पारी खेली। इस दौरान बेहतरीन पारी खेलते हुए यशस्वी ने एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। वहीं अपनी इस पारी के बदौलत यशस्वी ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आइए जानते हैं विस्तार से…
यशस्वी ने खेली ताबड़तोड़ पारी
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाया है। इस दौरान यशस्वी ने 117 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौके की मदद से 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, यशस्वी ने इस पारी को खेलते हुए इतिहास रच दिया है।
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे
यशस्वी जायसवाल ने चौथे टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। बता दें यशस्वी जायसवाल टेस्ट सीरीज में 600 रनों आंकड़ा पार करने वाले भारत के पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज बन चुके हैं। इससे पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 534 रन बनाए थे।
राहुल द्रविड़ और कोहली की लिस्ट में हुए शामिल
इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल पूर्व भारतीय खिलाड़ी एवं वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ और रन मशीन विराट कोहली की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। यशस्वी भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में 600 रनों का आंकड़ा पार किया हो। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने साल 2002 में 602 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली ने साल 2017 में एक टेस्ट सीरीज में 602 रनों की पारी खेली थी।
यशस्वी बने दुनिया के पहले खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभी तक 23 छक्के लगा चुके हैं। वहीं यशस्वी ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। बता दें एक टेस्ट सीरीज में अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने 23 छक्के नहीं लगाए हैं। बता दें इससे पहले रोहित शर्मा ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 19 छक्के लगाए थे।
टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
- यशस्वी जायसवाल- 23 छक्के
- रोहित शर्मा- 19 छक्के
- शिमरेन हेमीमीर- 15 छक्के
- बेन स्टोक्स- 15 छक्के