Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी शुक्रवार से विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गवांकर 336 रन बनाए। वहीं इस दौरान भारत के दिग्गज और युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। जिसके कारण उन्होंने कई कारनामे किए हैं।
यशस्वी जायसवाल ने खेली ताबड़तोड़ पारी
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल ने 257 गेंदों पर 5 छक्के और 17 चौके की मदद से नाबाद 179 रनों की पारी खेली। वहीं इस पारी के बदौलत उन्होंने रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर के क्लब में अपनी जगह बना ली।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 1000 रन
युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस पारी के बदौलत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1 हजार रन पूरे कर लिए। बता दें अब तक 5 टेस्ट मुकाबले में कुल 457 रन बनाए हैं। बता दें यशस्वी जायसवाल ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। जिसमें उन्होंने 171 रनों की शानदार पारी खेली थी।
भारत के पूर्व कप्तान को छोड़ा पीछे
यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट मैच के पहले दिन नाबाद 179 रन बनाकर भारत के पूर्व कप्तान अजहरूद्दीन को पीछे छोड़ दिया है। बता दें अजहरूद्दीन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए साल 1990 में 175 रनों की पारी खेली थी। वहीं यशस्वी जायसवाल से अब सिर्फ दो बल्लेबाज ही आगे हैं। जिनमें करुण नायर और सुनील गावस्कर के नाम शामिल हैं। सुनील गावस्कर ने साल 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन 179 रनों की पारी खेली थी। वहीं अब तक इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन करूण नायर ने बनाया है। बता दें उन्होंने साल 2016 में पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 232 रनों की पारी खेली थी।
रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर के क्लब में हुए शामिल
इसी के साथ यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी के बदौलत रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हो गए हैं। बता दें यशस्वी जायसवाल ने 23 की उम्र के पहले ही घर और विदेश में शतक लगाने वाले रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हो गए हैं। इस क्लब में रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर, विनोद कांबली के अलावा अब यशस्वी जायसवाल शामिल हो गए हैं।