गूगल प्लेस्टोर पर मिले 35 खतरनाक Apps, हो सकता है यूजर्स को बड़ा नुकसान! तुरंत करें इन्हें डिलीट, देखें लिस्ट

Manisha Kumari Pandey
Published on -

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। गूगल प्लेस्टोर पर कई ऐसे Apps पाए गए हैं जो आपके स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचा सकते है। गूगल प्लेस्टोर पर किसी ऐप्स को आने से पहले कई स्टेप्स से गुजरना पड़ता है। बावजूद इसके कुछ malware वाले ऐप्स प्लेस्टोर पर मिल जाते हैं। Bitdefender के रिपोर्ट के मुताबिक प्लेस्टोर पर ऐसे 35 ऐप्स पाए गए हैं, जो आपके स्मार्टफोन को ब्लोट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े… MP में आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, इतनी हुई ईंधन के रेट में वृद्धि, यहाँ जानें अपने शहर का हाल

ये ऐप्स डाउनलोड होने के बाद एक बार स्मार्टफोन में इंस्टॉल होने के बाद अपने नाम और लोगों को भी बदल लेते हैं। इतना ही ये ऐप्स अचानक से स्मार्टफोन में दूसरा पेज खोल देते हैं। रिपोर्ट की माने तो इन ऐप्स को आबतज 2 मिलियन लोगों ने डाउनलोड भी कर कर सकता है। यूजर्स को हमेशा ऐप को डाउनलोड करने से पहले डेवलपर का नाम, रिव्यू और रेटिंग देखनी चाहिए। यदि आपके स्मार्टफोन में ये 35 ऐप्स हैं तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दें वर्ना आपको खतरा हो सकता है।

इन ऐप्स को तुरंत करें डिलीट
  • बिग इमोजी- कीबोर्ड
  • वॉल लाइट- वॉलपेपर पैक
  • Grad वॉलपेपर्स- 3डी बैकड्रॉपस्
  • इंजन वॉलपेपर्स -लाइव एंड 3डी
  • EffectMania- फोटो एडिटर
  • स्टॉक वॉलपेपर्स-4K & एचडी
  • आर्ट फ़िल्टर- डीप फोटो इफेक्ट
  • Creat स्टिकर फॉर Whatsapp
  • फास्ट इमोजी कीबोर्ड
  • मैथ solver-कैमरा हेल्पर
  • Photomix effects -आर्ट फ़िल्टर
  • Led Theme-कलरफुल कीबोर्ड
  • Keyboard-Fun emoji , sticker
  • स्मार्ट वाईफाई
  • इमेज Wrap कैमरा
  • My जीपीएस location
  • आर्ट गर्ल्स वॉलपेपर एचडी
  • Colorize ओल्ड फोटो
  • Cat simulator
  • स्मार्ट QR creator
  • स्मार्ट QR स्कैनर
  • GPS Location maps
  • वॉल्यूम कंट्रोल
  • स्मार्ट जीपीएस Location
  • सीक्रेट होरोस्कोप
  • Animated Sticker Master
  • Personality Charging Show
  • स्लीप साउन्डस्
  • QR क्रीऐटर
  • सीक्रेट एस्ट्रोलॉजी
  • मीडिया वॉल्यूम स्लाइडर
  • Phi 4K वॉलपेपर-Anime एचडी
  • Colorize Photos

 

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News