एयरटेल ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 8,312 करोड़ रुपये का किया भुगतान

Published on -

टेक्नॉलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। भारत में 5जी को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर अब जल्द ही विराम लग सकता है क्योंकि 5जी स्पेक्ट्रम बोली की प्रक्रिया अब लगभग खत्म हो चुकी है। इस बीच भारती एयरटेल ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि उसने दूरसंचार विभाग (डीओटी) को 5जी नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के लिए 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

एयरटेल की तरफ से आगे कहा गया कि उन्होंने 5जी स्पेक्ट्रम के बकाया चार साल का अग्रिम भुगतान कर दिया है।

इस दौरान भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, “4 साल का यह अग्रिम भुगतान हमें हमारे ऑपरेटिंग फ्री कैश फ्लो को देखते हुए 5जी रोलआउट को एक ठोस तरीके से चलाने की अनुमति देता है।”

ये भी पढ़े … कारोबारी का अपहरण कर बिटकॉइन वॉलेट से लूटे 1.3 करोड़ रुपये

बता दे एयरटेल के पास राइट्स इश्यू से पूंजी में 15,740.5 करोड़ रुपये हैं।

विट्टल ने आगे कहा, “आदर्श स्पेक्ट्रम बैंक, सर्वोत्तम तकनीक और पर्याप्त मुफ्त नकदी प्रवाह के साथ, हम देश को विश्व स्तरीय 5जी अनुभव लाने के लिए उत्साहित हैं।”

कंपनी के अनुसार, अग्रिम भुगतान, स्पेक्ट्रम बकाया पर स्थगन और चार साल के लिए एजीआर से संबंधित भुगतान, भविष्य के कैश फ्लो को बढ़ावा देगा और एयरटेल को 5जी रोल आउट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए संसाधनों को समर्पित करने की अनुमति देगा।

ये भी पढ़े … ब्रेक-अप की अफवाहों के बीच, दिशा पटानी ने लिखा सीक्रेट मैसेज

आपको बता दे, भारत सरकार ने रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अदाणी समूह की एक इकाई को 1.50 लाख करोड़ से अधिक मूल्य के 5जी स्पेक्ट्रम बेच दिए है।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News