18 दिन बाद TVS की न्यू बाइक से उठ जाएगा पर्दा, इतनी धांसू कि पहली ही नजर में आ जाएगी पसंद

Published on -

ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। TVS motors कंपनी 6 जुलाई को अपनी नई बाइक लॉन्च कर रही है। खबरों के अनुसार TVS जेपेलिन क्रूजर (Zeppelin cruiser) बाइक लॉन्च कर सकती है जो अपाचे आरआर 310 (Apache RR 310) का काउंटरपार्ट हो सकता है।

भारत में टीवीएस मोटर के अंतर्गत मोटरसाइकिल, स्पोर्ट्स बाइक्स, स्कूटी की बहुत बड़ी रेंज उपलब्ध है, लेकिन अभी तक कोई क्रूजर बाइक पेश नहीं की गई है। हालांकि, अब खबर है कि कंपनी द्वारा देश में अपनी पहली क्रूजर बाइक लॉन्च की जा सकती है।

यह भी पढ़ें – TVS Zeppelin : टीवीएस मार्केट में उतारने जा रहा अपनी क्रूजर बाइक, फीचर्स और लुक देखकर मोहित हो जाएंगे आप

भारत में जेपेलिन (zeppelin)क्रूजर के लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है। Zeppelin R क्रूजर के कॉन्सेप्ट को पहले 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। साथ ही कंपनी द्वारा साल 2022 की शुरुआत में ही बाइक के ‘Zeppelin R’ नेम प्लेट के रजिस्ट्रेशन के लिए भी अप्लाई किया गया था। हालांकि TVS ने अभी तक कोई क्रूजर बाइक नहीं पेश की है, इसलिए Zeppelinअपनी तरह का पहला मॉडल बन सकता है।

यह भी पढ़ें – ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ Hero Splendor Plus को टक्कर देने TVS Radeon का नया अवतार

पेश किए गए Zeppelin R में  लो-स्लंग क्रूजर फॉर्म फैक्टर के साथ सिंगल-पीस स्टेप्ड सीट दी गई थी। हालांकि, क्रूजर से अलग हटकर इसमें स्पोर्टियर फ्लैट हैंडलबार लगाया गया है। इसके साथ ही इसमे इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और हेक्सागोनल हेड लाइट असेंबली के अलावा चंकी, गोल्डन-फिनिश्ड यूएसडी फ्रंट फोर्क्स दिया गया था। इसमें ब्लैक-डिप्ड वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए थे।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News