एयरटेल ने अपने यूज़र्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। अब पोस्टपेड और वाई-फाई यूजर्स को डिवाइस स्टोरेज की टेंशन लेने की जरूरत नहीं, क्योंकि उन्हें मुफ्त में क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिल रही है।
पोस्टपेड और वाई-फाई ग्राहकों को 6 महीने तक 100GB Google One स्टोरेज मुफ्त मिलेगा। इस ऑफर के तहत आप Google Photos, Drive और Gmail में अपनी फोटोज, वीडियोज और फाइल्स स्टोर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, ये स्टोरेज 5 और लोगों के साथ शेयर भी किया जा सकता है। इसे ऐप के जरिए इस ऑफर को एक्टिवेट करना होगा। आइए, इस ऑफर की पूरी जानकारी जानते हैं।

क्या है ऑफर?
एयरटेल के पोस्टपेड मोबाइल और Xstream Fiber (वाई-फाई) ग्राहकों को 6 महीने के लिए 100GB Google One क्लाउड स्टोरेज मुफ्त मिलेगा। ये स्टोरेज Google Photos, Google Drive और Gmail में यूज किया जा सकता है। इस ऑफर का मकसद फोन में कम स्टोरेज की वजह से परेशान लोगो की मदद करना हैं। 6 महीने बाद आप चाहें तो 125 रुपये प्रति माह देकर इस सर्विस को जारी रख सकते हैं, या इसे बंद भी कर सकते हैं।
कौन उठा सकता है इस ऑफर का फायदा?
ये ऑफर सिर्फ एयरटेल के पोस्टपेड मोबाइल और Xstream Fiber (वाई-फाई) ग्राहकों के लिए है। न्यूनतम 449 रुपये के पोस्टपेड प्लान और 499 रुपये के वाई-फाई प्लान वाले ग्राहक इस ऑफर के लिए योग्य हैं। ये सुविधा नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए ग्राहकों को Airtel Thanks ऐप पर जाना होगा, जहां Google One स्टोरेज का ऑप्शन दिखेगा। एक बार एक्टिवेट करने के बाद, 100GB स्टोरेज 6 महीने तक फ्री रहेगा।
कैसे एक्टिवेट करें ये ऑफर?
ऑफर को एक्टिवेट करना बेहद आसान है। यूजर्स को एयरटेल थैंक्स ऐप में “Airtel Thanks” सेक्शन में Google One क्लाउड स्टोरेज का ऑप्शन दिखेगा। वहां दिए गए स्टेप्स फॉलो करके ऑफर को एक्टिवेट करें। एक्टिवेशन के बाद यूजर्स Google Photos, Drive और Gmail में 100GB स्टोरेज यूज कर सकेंगे। ऑफर अभी पूरे भारत में लाइव है।