एप्पल के फोल्डेबल आईफोन की डिजाइन, बैटरी की जानकारी आई सामने! कितनी होगी कीमत?

लंबे समय से एप्पल के फोल्डेबल आईफोन की चर्चा हो रही है। ग्राहकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। कई रिपोर्ट्स में इस फोन के डिजाइन, बैटरी और फीचर्स की बात की जा रही है। हालांकि, अब तक कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, ना ही कोई जानकारी दी गई है।

आईफोन हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद बना रहा है। दरअसल, यह न सिर्फ प्रीमियम फोन होता है, बल्कि इसमें शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। एप्पल हमेशा से ही आईफोन में कुछ नया लेकर आती है। यही वजह रहती है कि ज्यादातर एप्पल यूजर्स फिर से एप्पल की ओर ही बढ़ते हैं। वहीं, अब एप्पल अपने फोल्डेबल फोन को लेकर चर्चा में है। कई रिपोर्ट्स में इसकी डिजाइन और बैटरी का भी दावा किया जा रहा है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फोन के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।

लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में एप्पल फोन के फीचर्स के बारे में बताया गया है, जबकि कुछ में इसके डिजाइन को लेकर भी जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, एप्पल इस डिवाइस में पावर एफिशिएंसी के अलावा इसे बेहद पतला करने पर भी ध्यान दे रहा है। एप्पल द्वारा इस फोन के डिस्प्ले को ड्राइव करने वाले DDI कंपोनेंट्स को अपग्रेड करने की कोशिश की जा रही है।

कैसा रहेगा इसका डिजाइन ?

वहीं, टेक एनालिस्ट मिंग-ची कुओ और डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, कुछ फीचर्स लीक किए गए हैं, जिनसे जानकारी मिली है कि आईफोन का फोल्डेबल फोन 7.8 इंच के मेन डिस्प्ले के साथ बाजार में आ सकता है। इस फोल्ड फोन का कवर डिस्प्ले 5.5 इंच का दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी की ओर से अब इस डिवाइस के हार्डवेयर की पूरी प्लानिंग कर ली गई है और इसका डिजाइन भी लगभग तैयार हो गया है। एप्पल का यह आईफोन बुक-स्टाइल फोल्ड होने वाला है। यह बिल्कुल सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड जैसा ही हो सकता है। यह फोन हॉरिजॉन्टली खुलेगा, ना कि वर्टिकली। गैलेक्सी Z फ्लिप भी हॉरिजॉन्टली ही ओपन होता है, इसे वर्टिकली नहीं खोला जा सकता।

कितनी होगी इसकी कीमत ?

इसके अलावा, एक और जानकारी लीक हुई है, जिसमें बताया गया है कि एप्पल का यह फोन बेहद पतला होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन की मोटाई सिर्फ 4.5mm रखेगी, जबकि अगर इस फोन को फोल्ड किया जाएगा, तो इसकी मोटाई 9mm हो जाएगी। कंपनी इसे बेहद हल्का बनाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, इस फोन से फेस आईडी को हटाया जा सकता है, जिसकी जगह पावर बटन को जोड़ा जा सकता है और इसी में टच आईडी भी दिया जा सकता है। फ्रेम को टाइटेनियम में बनाया जा सकता है और हर फोन की तरह इसकी क्वालिटी भी प्रीमियम रखी जा सकती है। कीमत की बात की जाए तो आईफोन का यह फोल्डेबल फोन 2026 के अंत तक भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 1,98,000 रुपये तक रखी जा सकती है।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News