आज Apple का लंबे समय से इंतजार किया जाने वाला इवेंट आयोजित होने वाला है। दरअसल इसमें iPhone 16 सीरीज के साथ-साथ अन्य कई प्रोडक्ट का भी अनावरण किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम कैलिफोर्निया, अमेरिका में होगा और भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। वहीं आपको बता दें कि Apple ने इस इवेंट का नाम “Glowtime” रखा है।
दरअसल लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स में iPhone 16 सीरीज में चार प्रमुख मॉडल्स शामिल होंगे, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max। इसके अलावा, Apple Watch Series 10, Apple AirPods 4, और कुछ अन्य नए प्रोडक्ट भी इस इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे।
नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स की घोषणा करेगा Apple
बता दें कि इस इवेंट में Apple अपने नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स की घोषणा करेगा, जिसमें iOS 18, iPadOS 18, tvOS 18, watchOS 11, visionOS 2, और macOS Sequoia शामिल हैं। वहीं आप iPhone 16 के लॉन्च इवेंट को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए विभिन्न प्लेटफार्मों पर देख सकते हैं। इसे Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम लिंक के माध्यम से, Apple TV ऐप के जरिए (यदि आपके पास Apple TV है), या Apple के आधिकारिक YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।
यहां जानिए इनकी कीमत
दरअसल iPhone 16 सीरीज के विभिन्न मॉडलों की कीमतें अलग अलग हैं। जानकारी के अनुसार iPhone 16 की शुरुआती कीमत लगभग 799 डॉलर (करीब 66,300 रुपये) हो सकती है, जबकि iPhone 16 Plus की कीमत भारत में लगभग 74,600 रुपये के आस-पास हो सकती है। iPhone 16 Pro की संभावित कीमत भारत में लगभग 91,200 रुपये हो सकती है, और iPhone 16 Pro Max की कीमत भारत में लगभग 99,500 रुपये के आसपास रहने की संभावना है।