क्या आपके भी अपने फोन में हो रही है कम स्टोरेज की दिक्कत? तो बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

Smartphone Storage Problem: आजकल फोन आपकी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है। आपके ज्यादातर काम फोन से ही होते है। इसलिए अधिक रैम और स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की डिमांड ज्यादा रहती है। लेकिन कभी कभी हमें फोन की स्टोरेज कम होनी की समस्या से भी जूझना पड़ता है। ऐसे में इन टिप्स को अपनाकर आप अपनी फोन की स्टोरेज बढ़ा सकते है।

Smartphone Storage Problem: आजकल फोन के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से स्टोरेज की समस्या होना आम बात है। लेकिन ये हमारे लिए परेशानी का कारण भी बन जाती है। क्योंकि हमारा ज्यादातर काम फोन से ही होता है। वैसे तो मार्केट में अधिक रैम और स्टोरेज वाले स्मार्टफोन मिल जाते हैं। लेकिन फोन में फोटो-वीडियो के साथ साथ कई जरूरी एप्स भी होते हैं। जिस वजह से स्टोरेज की समस्या हो जाती है। कुछ टिप्स अपनाकर आप फोन के मेमोरी को बढ़ा सकते है।

क्लाउड स्टोरेज का करें इस्तेमाल

आपके फोन में सबसे ज्यादा स्टोरेज फोटो और वीडियो का होता है। ऐसे में आप अपने फोन में स्टोरेज बचाने के लिए क्लाउड स्टोरेज सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है। ये एक बेहतर विकल्प है जैसे कि गूगल फोटोज या गूगल ड्राइव आदि। आजकल तो कई मोबाइल कंपनियां भी क्लाउड स्टोरेज ऑफर दे रही हैं। ऐसे में आप इनका इस्तेमाल करके अपनी फाइल को फोन की बजाय सर्वर पर रख सकते हैं। इससे आपके फोन का स्टोरेज खाली रहेगा।

फोन से टेम्परेरी फाइल डिलीट करें

आपके फोन में कई सारी टेम्परेरी फाइल भी होती है। जिनका आपको पता नहीं होता। इसलिए आप फोन में जाकर कैशे मेमोरी को डिलीट करें। इससे फोन का स्टोरेज कम हो जाएगा। कैशे मेमोरी को डिलीट करने के लिए फोन के स्टोरेज में जाकर एप्स को ओपन करें। वहां पर दिखाई दे रहें कैशे फाइल को क्लियर कर दें। कैश एक टेम्परेरी फाइल होती हैं जिसे आपका फोन स्टोर कर लेता है। आप फोन के स्टोरेज में जाकर इसे डिलीट कर सकती है।

क्लीनिंग एप करें यूज

सबके फोन में कोई ना कोई क्लीनिंग एप्स जरूर होता है जिसका वो इस्तेमाल करते हैं। ये क्लीनिंग ऐप्स आपके फोन में मौजूद जंक फाइल, डुप्लीकेट फाइल और कई बड़ी फाइल्स को डिलीट करने में मदद करती हैं। आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर से कोई भी क्लीनिंग ऐप्स इंस्टाल कर सकते है। यदि आप चाहे तो गूगल के फाइल (Files by Google) एप का भी इस्तमाल कर सकते हैं। गूगल का फाइल एप क्लीनिंग एप की तरह ही काम करता है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News