Smartphone Storage Problem: आजकल फोन के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से स्टोरेज की समस्या होना आम बात है। लेकिन ये हमारे लिए परेशानी का कारण भी बन जाती है। क्योंकि हमारा ज्यादातर काम फोन से ही होता है। वैसे तो मार्केट में अधिक रैम और स्टोरेज वाले स्मार्टफोन मिल जाते हैं। लेकिन फोन में फोटो-वीडियो के साथ साथ कई जरूरी एप्स भी होते हैं। जिस वजह से स्टोरेज की समस्या हो जाती है। कुछ टिप्स अपनाकर आप फोन के मेमोरी को बढ़ा सकते है।
क्लाउड स्टोरेज का करें इस्तेमाल
आपके फोन में सबसे ज्यादा स्टोरेज फोटो और वीडियो का होता है। ऐसे में आप अपने फोन में स्टोरेज बचाने के लिए क्लाउड स्टोरेज सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है। ये एक बेहतर विकल्प है जैसे कि गूगल फोटोज या गूगल ड्राइव आदि। आजकल तो कई मोबाइल कंपनियां भी क्लाउड स्टोरेज ऑफर दे रही हैं। ऐसे में आप इनका इस्तेमाल करके अपनी फाइल को फोन की बजाय सर्वर पर रख सकते हैं। इससे आपके फोन का स्टोरेज खाली रहेगा।
फोन से टेम्परेरी फाइल डिलीट करें
आपके फोन में कई सारी टेम्परेरी फाइल भी होती है। जिनका आपको पता नहीं होता। इसलिए आप फोन में जाकर कैशे मेमोरी को डिलीट करें। इससे फोन का स्टोरेज कम हो जाएगा। कैशे मेमोरी को डिलीट करने के लिए फोन के स्टोरेज में जाकर एप्स को ओपन करें। वहां पर दिखाई दे रहें कैशे फाइल को क्लियर कर दें। कैश एक टेम्परेरी फाइल होती हैं जिसे आपका फोन स्टोर कर लेता है। आप फोन के स्टोरेज में जाकर इसे डिलीट कर सकती है।
क्लीनिंग एप करें यूज
सबके फोन में कोई ना कोई क्लीनिंग एप्स जरूर होता है जिसका वो इस्तेमाल करते हैं। ये क्लीनिंग ऐप्स आपके फोन में मौजूद जंक फाइल, डुप्लीकेट फाइल और कई बड़ी फाइल्स को डिलीट करने में मदद करती हैं। आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर से कोई भी क्लीनिंग ऐप्स इंस्टाल कर सकते है। यदि आप चाहे तो गूगल के फाइल (Files by Google) एप का भी इस्तमाल कर सकते हैं। गूगल का फाइल एप क्लीनिंग एप की तरह ही काम करता है।