कहीं आपकी सेल्फी आप पर न पड़ जाए भारी! साइबर हैकर्स कर सकते है इससे आपका बैंक अकाउंट खाली

सेल्फी के माध्यम से आज के समय में कई बैंक और फिनटेक कंपनियां वेरिफिकेशन प्रोसेस को आगे बढ़ाती है। लेकिन अब इसे लेकर एक बड़ी समस्या खड़ी होती हुई नजर आ रही है। दरअसल अब इसपर साइबर अपराधी भी सक्रीय हो गए हैं। साइबर ठग लोगों से इस सेल्फी से ठगी को अंजाम दे रहे हैं।

Rishabh Namdev
Published on -
कहीं आपकी सेल्फी आप पर न पड़ जाए भारी! साइबर हैकर्स कर सकते है इससे आपका बैंक अकाउंट खाली

सायबर ठग आज के समय किसी न किसी तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों को ठग लेते हैं। हालांकि सरकार द्वारा कई कड़े कदमों को उठाने के बाबजूद भी सायबर अपराध की घटनाओं में कमी देखने को नहीं मिल रही है। वहीं अब सायबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाया है। जिससे सचेत रहना आम लोगों के लिए जरूरी हो गया है। दरअसल कई बार बैंक और फिनटेक कंपनियां सेल्फी के माध्यम से लोगों की वेरिफिकेशन प्रोसेस को आगे बढ़ाती है। वहीं इन अकाउंट में ग्राहकों का बड़ा पैसा रखा होता है।

सायबर ठगों की नजर अब आपके बैंक अकाउंट पर भी पहुंच चुकी है। दरअसल जब आप सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट करते हैं तो इससे बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। सायबर ठग अब इन सेल्फी की मदद से आपके बैंक अकाउंट तक भी पहुंच सकते हैं। इतना ही नहीं ठगों द्वारा इसे खाली भी किया जा सकता है।

सेल्फी बन सकती है बड़ी मुसीबत?

दरअसल आपने कई बार यह ध्यान दिया होगा कि बैंक में वेरिफिकेशन प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए फेस जरूरी होता है। इसके साथ ही जब आप ऑनलाइन अकाउंट शुरू करते हैं तो आपको अपने कैमरा के जरिए अपना चेहरा दिखाना होता है। दरअसल इस प्रोसेस से आपकी पहचान की पुष्टि की जाती है। लेकिन अब यह पहचान पुष्टि आपके लिए आफत भी बन सकती है। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि इसका इस्तेमाल सायबर अपराधी द्वारा किया जा सकता है। इस तकनीक का उपयोग कर साइबर अपराधी आपसे फ्रॉड कर सकते हैं और आपके बैंक अकाउंट को खली कर सकते हैं।

ऐसे फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है?

जानकारी के मुताबिक साइबर ठग ऑथेंटिकेशन की इस प्रोसेस का फायदा उठाकर आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच सकते हैं। दरअसल आपकी इस सेल्फी का इस्तेमाल करके ठग आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। इसके अलावा आपकी बिना जानकारी के आपकी सेल्फी की मदद से साइबर ठग आपके सिम कार्ड को क्लोन भी करवा सकते हैं। ठग सिम कार्ड क्लोन की मदद से आपके मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी को भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इनसे बचा जा सकता है। आप को किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। अपने बैंक अकाउंट और अन्य सभी पासवर्ड मजबूत होने चाहिए। इसके साथ ही आपको two factor authentication का इस्तेमाल करना चाहिए।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News