MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

अब फोन पर मिलेगा भूकंप का अलर्ट, नया फीचर हुआ रोलआउट, ऐसे करें इनेबल

Written by:Ayushi Jain
अब फोन पर मिलेगा भूकंप का अलर्ट, नया फीचर हुआ रोलआउट, ऐसे करें इनेबल

Earthquake Alert : देशभर के कई इलाकों में इन दिनों भूकंप के तेज झटके लगातार महसूस किया जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश की कई जगहों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसकी वजह से लोग भी काफी ज्यादा डर गए थे। इतना ही नहीं इससे लोगों को काफी ज्यादा नुकसान भी हुआ था।

भूकंप के झटके एक दम से आने की वजह से लोगों को सूझ समझ भी नहीं पड़ पाती है। ना ही वह कुछ कर पाते हैं और ना ही उनके पास कोई ऑप्शन रहता है। जिसकी वजह से वह काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। लेकिन अब लोगों को भूकंप आने से पहले ही उसका अलर्ट मिल जाएगा। ताकि वह सतर्क हो सके। जी हां, हाल ही में सरकार द्वारा मोबाइल में एक फीचर रोलऑउट किया गया है। जिसके चलते भूकंप आने से पहले ही लोगों को उसकी जानकारी मिल सकेगी। चलिए जानते हैं उसके बारे में विस्तार से –

आपको बता दे, सरकार द्वारा जो फीचर रोल आउट किया गया है वो अभी सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन में किया गया है। हालांकि जल्द ही आईफोन में भी ये फीचर अपडेट कर दिया जाएगा ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। अगर आप एंड्रॉयड यूज़र है तो आप इस फीचर को अपने फ़ोन में इनेबल कर सकते हैं। इसकी मदद से आपको भूकंप आने के पहले ही उसकी जानकारी पता चल जाएगी। चलिए जानते हैं फीचर की खासियत –

क्या है फीचर में खास?

एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को इस फीचर की मदद से पहले ही नोटिफिकेशन मिल जाएगा। अगर आपके आसपास के इलाकों में भूकंप आने वाला होगा और उसकी तीव्रता ज्यादा होगी तो आपको पहले से ही अलर्ट मिल जाएगा। ऐसे में कोई भी व्यक्ति जहां भूकंप आने वाला है वहां से दूसरी जगह पर जा सकता है इतना ही नहीं किसी भी तरह की हानि होने से भी बचा सकता है। साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी उसके लिए अलर्ट कर सकता है।

फोन में ऐसे करना होगा फीचर को इनेबल

अगर आप एंड्राइड यूज़र है तो इसके लिए आपको अपने फ़ोन के सेटिंग में जाना होगा। जहां आपको एंड्रॉयड भूकंप अलर्ट का ऑप्शन मिलेगा। उस पर जाकर आपको लोकेशन और सेटिंग दोनों को ऑन करना होगा। इसके बाद आपको आपके फ़ोन पर अलर्ट मिलना शुरू हो जाएंगे।