टैक्सपेयर्स रहें सावधान, GST समन के नाम पर हो रहा फ्रॉड, CBIC ने किया अलर्ट, बचाव का तरीका भी बताया, देखें खबर 

जीएसटी समन के नाम पर फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। ऐसे फर्जी और धोखाधड़ी वाले समन से सतर्क रहने की सलाह CBIC ने दी है। आइए जानें आप कैसे बचाव कर सकते हैं?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

साइबर अपराध के मामले दिन-पर-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ठगी अलग-अलग तरीके से फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं। अब जीएसटी समन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। इसे लेकर केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क (सीबीआईसी) ने अलर्ट (GST Fruad Alert) जारी किया है।

सीबीआईसी ने जीएसटी उल्लंघन के लिए फर्जी और धोखाधड़ी वाले समन जारी करने वालों के खिलाफ चेतावनी जारी की है। करदाताओं को सतर्क रहने को कहा है। इसके अलावा धोखाधड़ी से बचाव का तरीका भी बताया है।

कैसे होता है फ्रॉड?

हाल ही में देखा गया है कि कुछ लोग फर्जी समन बनाकर करदाताओं को भेज रहे हैं। इसमें जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई), सीबीआईसी द्वारा चल रही जांच का दावा किया जाता है। इसमें विभाग का लोगो और DIN का इस्तेमाल भी किया गया है। जिसके कारण फर्जी समन भी काफी हद्द तक असली वाले जैसा दिखता है। जिससे करदाता समझ नहीं पाते हैं और फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं।

ऐसे करें बचाव 

सीबीआईसी ने फ्रॉड से बचने के लिए सीबीआईसी DIN को वेरफाइ करने की सलाह दी है। टैक्सपेयर्स https://esanchar.cbic.gov.in/DIN/DINSearch के “Verify CBIC DIN” विंडो में जाकर कम्युनिकेशन को सत्यापित कर सकते हैं। ऐसे संदिग्ध समन की रिपोर्ट फौरन डीजीजीआई या सीजीएसटी फॉर्मेशन के पास करें। कोई भी पर्सनल या फाइनेंशियल जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दें।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News