साइबर अपराध के मामले दिन-पर-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ठगी अलग-अलग तरीके से फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं। अब जीएसटी समन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। इसे लेकर केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क (सीबीआईसी) ने अलर्ट (GST Fruad Alert) जारी किया है।
सीबीआईसी ने जीएसटी उल्लंघन के लिए फर्जी और धोखाधड़ी वाले समन जारी करने वालों के खिलाफ चेतावनी जारी की है। करदाताओं को सतर्क रहने को कहा है। इसके अलावा धोखाधड़ी से बचाव का तरीका भी बताया है।
कैसे होता है फ्रॉड?
हाल ही में देखा गया है कि कुछ लोग फर्जी समन बनाकर करदाताओं को भेज रहे हैं। इसमें जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई), सीबीआईसी द्वारा चल रही जांच का दावा किया जाता है। इसमें विभाग का लोगो और DIN का इस्तेमाल भी किया गया है। जिसके कारण फर्जी समन भी काफी हद्द तक असली वाले जैसा दिखता है। जिससे करदाता समझ नहीं पाते हैं और फ्रॉड का शिकार बन जाते हैं।
ऐसे करें बचाव
सीबीआईसी ने फ्रॉड से बचने के लिए सीबीआईसी DIN को वेरफाइ करने की सलाह दी है। टैक्सपेयर्स https://esanchar.cbic.gov.in/DIN/DINSearch के “Verify CBIC DIN” विंडो में जाकर कम्युनिकेशन को सत्यापित कर सकते हैं। ऐसे संदिग्ध समन की रिपोर्ट फौरन डीजीजीआई या सीजीएसटी फॉर्मेशन के पास करें। कोई भी पर्सनल या फाइनेंशियल जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दें।
CBIC cautions against fraudsters issuing fake and fraudulent Summons for GST violations
Taxpayers can verify online any communication from DGGI or any office of CGST by using the ‘VERIFY CBIC-DIN’ window on the CBIC’s website https://t.co/i8ZhM0lwsZ
In case of suspicion of… pic.twitter.com/1NazFrlZnQ
— PIB India (@PIB_India) January 24, 2025