Mayawati Demands Strict Action from Punjab Government : अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब के पास स्थित प्रसिद्ध हेरिटेज स्ट्रीट पर गणतंत्र दिवस के दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने की कोशिश ने पूरे राज्य में आक्रोश फैला दिया है। घटना में एक युवक ने बाबा साहब की प्रतिमा पर हथौड़े से वार किया और फिर वहां रखी संविधान की किताब में आग लगा दी। इस घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इसे लेकर पूरे दलित समुदाय में गुस्सा है। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसकी निंदा करते हुए पंजाब सरकार से आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, युवक अमृतसर के बाहर के जिले का निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और इस घटना के पीछे की मंशा का पता लगाने का प्रयास कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए लगाई गई सीढ़ी पर चढ़करप्रतिमा पर वार किया। इस घटना के बाद दलित समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया।
मायावती ने पंजाब सरकार सहित बीजेपी और कांग्रेस को भी निशाने पर लिया
बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने की कोशिश के विरोध में दलित संगठनों ने आज अमृतसर बंद का आह्वान किया है। उनकी मांग है कि डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के पास पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वहीं, बीएसपी चीफ मायावती ने भी इसकी कड़ी निंदा करते हुए पंजाब सरकार से सख्त कार्रवाई करने की माँग की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि ‘संविधान निर्माता परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में स्थापित प्रतिमा खण्डित करने व वहाँ संविधान की किताब के नजदीक आग लगाने का प्रयास शर्मनाक। सरकारी लापरवाही से हुई ऐसी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। पंजाब में आप पार्टी की सरकार इस दुखद व अप्रिय घटना को अति-गंभीरता से लेकर ऐसे आसमाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी दुखद व तनाव पैदा करने वाली घटनाओं की पुनरावृति ना हो सके। ऐसे समय में जब पूरा देश कल बाबा साहेब का संविधान लागू होने के ऐतिहासिक दिन पर 76वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा था, संविधान निर्माता भारतरत्न डा. अम्बेडकर की प्रतिमा का यह अनादर करना खासकर आप पार्टी व उसकी सरकार के लिए बहुत शर्मिंदगी की बात है।’ इसी के साथ उन्होंने दिल्लीवासियों से आह्वान किया कि वो आप, बीजेपी और कांग्रेस का असली चेहरा पहचानते हुए अंबेडकरवाली बीएसपी को ही वोट दें।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा ‘दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा’
बता दें कि इस घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सख्त रुख अपनाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होगा, उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कोई भी हों। पंजाब की एकता और भाईचारे को तोड़ने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।’ मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। राज्य प्रशासन को भी हिदायत दी गई है कि धार्मिक स्थलों और महापुरुषों की मूर्तियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
2. पंजाब में आप पार्टी की सरकार इस दुखद व अप्रिय घटना को अति-गंभीरता से लेकर ऐसे आसमाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी दुखद व तनाव पैदा करने वाली घटनाओं की पुनरावृति ना हो सके।
— Mayawati (@Mayawati) January 27, 2025
4.साथ ही, बाबा साहेब डा अम्बेडकर का हर प्रकार का अनादर-अपमान तथा भारतरत्न नहीं देकर उनका तिरस्कार करना तथा उनके अनुयाइयों की हमेशा उपेक्षा करने वाली कांग्रेस पार्टी द्वारा उनकी जन्मस्थली मध्यप्रदेश के महू में संविधान दिवस रैली करना विशुद्ध राजनीतिक छल व छलावा तथा चुनावी स्वार्थ।
— Mayawati (@Mayawati) January 27, 2025