गूगल के Gemini AI जिसके प्रो वर्जन की भारत में कीमत 1,950 रुपए होती है ,इसे भारतीय स्टूडेंट जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वह इसे आसानी से एकदम फ्री में 1 साल के लिये इस्तेमाल कर पाएंगे। हाल ही में गूगल ने बताया कि उन्होंने यह कदम भारतीय स्टूडेंट कि AI के प्रति उत्सुकता देखते हुए लिया है।
ऑफर सीमित समय के लिए है, इस ऑफर के लिए भारतीय स्टूडेंट 15 सितंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ में आपको काफी सारे गूगल के एडवांस टूल देखने को मिलेंगे जैसे की gemini 2.5 का प्रो वर्जन जो की काफी एडवांस ए टूल है, और इसके साथ में ही 2TB क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगी और साथ में वीडियो बनाने के लिए veo 3 का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा जिसे इस्तेमाल करके स्टूडेंट नए क्रिएटिव वीडियो बना सकेंगे।
Gemini Ai pro के फीचर्स और स्टूडेंट की कैसे करेगा मदद
Gemini Ai pro प्लान में स्टूडेंट के लिए काफी सारे ऐसे फीचर्स हैं जो उन्हें रोजमर्रा के काम करने में मदद करेगा जैसे कि इंटरव्यू की प्रिपरेशन करना होमवर्क एक्जाम प्रिपरेशन राइटिंग आदि इसके अलावा यह किसी टॉपिक पर डीप रिसर्च करने में भी मदद करेगा। स्टूडेंट्स नोटिस भी ऑर्गेनाइज कर सकते हैं और veo 3 के जरिए किसी टेक्स्ट या फोटो का इस्तेमाल करते हुए 8 सेकंड के वीडियो भी बना सकते हैं इसके अलावा आपको 2TB क्लाउड स्टोरेज भी दी जाएगी, जिसे आप गूगल ड्राइव से एक्सेस कर पाएंगे, और इसमें आप फोटोस और वीडियो आदि स्टोर कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स ऐसे कर सकते है अप्लाई
इस ऑफर के लिए अप्लाई करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको सिर्फ गूगल के ऑफिशियल ऑफर पेज पर जाना होगा। यहाँ पर आपको ShareID का इस्तेमाल करते हुए अपनी स्टूडेंट आईडी वेरीफाई करनी होगी ताकि यह पता लग सके की आप भारतीय कॉलेज स्टूडेंट है या नहीं। इसके लिए आपको अपने कॉलेज का नाम, एनरोलमेंट नंबर जैसी जरूरी चीज देनी होगी ,फिर आपका वेरिफिकेशन आसानी से कंप्लीट हो जाएगा और आपको बड़ी ही आसानी से Gemini Ai pro का फ्री एक्सेस मिल जाएगा।
Apply link – Click here to apply for Gemini Ai pro





