अगर आप भी गूगल पिक्सल 9a का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए यह शानदार खबर हो सकती है। दरअसल, आज इस फोन को लांच किया जा सकता है। रिपोर्ट की माने तो आज इस फोन को अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा, जबकि कल इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, 26 मार्च को इस फोन की बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा, लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन के फीचर्स और कीमत की जानकारी भी सामने आ चुकी है।
दरअसल, गूगल के स्मार्टफोन हमेशा से ही लोगों को बेहद पसंद आते हैं। इन स्मार्टफोन्स में शानदार फीचर्स दिए जाते हैं, जबकि इनका डिजाइन भी बेहद क्लासिक देखने को मिलता है। यही वजह है कि गूगल को लोगों द्वारा जमकर पसंद किया जाता है और इसके फोन्स का बेसब्री से इंतजार किया जाता है। गूगल पिक्सल 9a का भी वेट बेसब्री से किया जा रहा था, क्योंकि इसका डिजाइन बेहद शानदार हो सकता है।

जानिए इसके शानदार फीचर्स
वहीं, फीचर्स की बात करें तो इस फोन में शानदार स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे हैं। फोन में 6.3 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। यह डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करेगा। इस शानदार फोन में गूगल टेंसर G4 चिपसेट मिलेगा। फोन में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, इस फोन का प्रोसेसर भी बेहद दमदार रहने वाला है। फोन में कैमरा गूगल पिक्सल 8 की तरह ही दमदार मिलेगा। इसमें 48MP का मेन कैमरा दिया जाएगा, जबकि 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी इस फोन में मिलेगा। सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन की बैटरी की बात की जाए तो यह 5100mAh की बैटरी के साथ आएगा।
इतनी रहेगी कीमत
वहीं, अगर कीमत पर नजर डालें तो गूगल पिक्सल 9a के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग ₹43,000 रहने वाली है, जबकि अगर ग्राहक 256GB वेरिएंट खरीदने की कोशिश करते हैं तो यह ₹52,000 का होने वाला है। इस फोन के साथ और भी कई सुविधाएं मिलने वाली हैं। दरअसल, 6 महीने का Fitbit Premium इसमें मिलेगा, 3 महीने का YouTube Premium भी मिलेगा और 3 महीने के लिए 100GB Google One स्टोरेज फ्री भी इस फोन के साथ दिया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर गूगल पिक्सल 9a की लॉन्चिंग से पहले पिक्सल 8 की कीमतों में भारी गिरावट कर दी गई है। अब फ्लिपकार्ट पर इस फोन को मात्र ₹50,000 से भी कम कीमत में बेचा जा रहा है।