गूगल का स्मार्टफोन हमेशा से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा है। दरअसल, गूगल पिक्सल को हमेशा से ही बेहद पसंद किया गया है। वहीं, गूगल बाजार में एक और नया शानदार फोन लॉन्च करने जा रहा है। दरअसल, इस फोन का नाम गूगल पिक्सल 9a रहने वाला है। इस फोन को लेकर ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलने वाला है।
दरअसल, रिपोर्ट की मानें तो गूगल पिक्सल 9a 25 से 27 मार्च के बीच लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि अब तक इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इस फोन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में, इस इंतजार को गूगल द्वारा जल्दी खत्म किया जा सकता है। बता दें कि गूगल का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 9a किफायती होने वाला है। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले के साथ 8GB रैम देखने को मिलेगी, जिसके चलते यह ग्राहकों की पसंद बन सकता है।

गूगल पिक्सल 9a के शानदार फीचर्स इस प्रकार हो सकते हैं
इस फोन के शानदार फीचर्स पर नजर डालें तो गूगल पिक्सल 9a में 6.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है, जबकि फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी दिया जा सकता है। हालांकि, डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो फोन में कैमरा बार पिछले मॉडल की तुलना में बैक पैनल में अधिक समरूप रूप में दिखाई दे सकता है, जिससे यह मॉडल और भी खूबसूरत नजर आएगा। वहीं, परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो यह गूगल के Tensor G4 चिपसेट प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, इस फोन में 8GB LPDDR5x RAM और 256GB तक स्टोरेज दिया जा सकता है।
कैसा मिलेगा कैमरा?
इस फोन के कैमरे पर नजर डाली जाए तो यह बेहद शानदार मिल सकता है। दरअसल, इस फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी उपलब्ध हो सकता है। जबकि बैटरी पावर भी इस फोन की जबरदस्त रहने वाली है। रिपोर्ट की मानें तो इसमें 5100mAh की बैटरी मिलने वाली है। यह बैटरी 23W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इसके अलावा, इस फोन में IP68 रेटिंग दी जा सकती है, यानी यह डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट होने वाला है। हालांकि, कीमत पर नजर डालें तो यह फोन भारतीय बाजार में ₹52,999 की कीमत के आसपास आ सकता है।