Google Services Need to Stop in Smartphone : हाईटेक जमाने में मोबाइल हैक करना बेहद आसान काम हो चुका है। हालांकि, आप किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन यूज कर रहे हों, कंपनी अपने कस्टमर के लिए ऐसी सेटिंग्स जरूर बनाती है, जिसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन को हैकर्स की नजर से सुरक्षित रख सकते हैं। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि गूगल आपकी सीक्रेट बातें सुन रहा होता है, लेकिन आपको इसका पता नहीं चल पाता है। तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आपको अपने फोन में कौन सी सेटिंग ऑन करनी है, जिससे गूगल आपकी बातों को ना सुन सके। इसके लिए आपको बताए गए इन सेटिंग्स को फॉलो करना है…
ऐसे पहुंचती है Google तक बात
- अक्सर आपने यह चीज नोटिस की होगी कि आप अपने दोस्त, फैमिली या फिर किसी से भी कोई चीज बताते हैं, जैसे मान लीजिए अगर आपने फोन पर कार लेने की बात की है, तो गूगल आपको इससे जुड़े एड दिखाना शुरू कर देता है।
- ज्यादातर एंड्रॉयड यूजर्स इस चीज का सामना करते हैं, क्योंकि गूगल आपके स्मार्टफोन की हर बात सुनता रहा होता है। खासकर एंड्रॉयड फोन को इस्तेमाल करने वालों को सबसे पहले गूगल अकाउंट क्रिएट करना पड़ता है। इसके बिना कोई भी ऐप को चलाना पॉसिबल नहीं होता। ऐसे में जाने-अनजाने यूजर्स बहुत से ऐसे एप्स के लिए गुगल को परमिशन दे देते हैं, जिसके माध्यम से आपकी सारी सीक्रेट बातें गूगल तक पहुंच जाती है। उसके बाद यह परेशानी शुरू हो जाती है।
- यदि आप इस परेशानी से उभरना चाहते हैं और आप यह चाहते हैं कि आपकी बात को कोई ना सुन सके, तो आपको आपके फोन में यह सेटिंग ऑन कर लेनी चाहिए।
जानें ये सेटिंग
- सबसे पहले आपको एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
- अब स्क्रोल करते हुए Google Setting पर टैप करें।
- यहां आपको Google Profile दिखाई देगा, जहां आपको Manage Your Google Account पर टैप करना है।
- इसके बाद आप Data & Privacy Section में जाना है।
- यहां आप Web & App Activity के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अगला पेज खुलते ही Sub Setting का दिखेगा, जहां से आपको Include Audio & Video Acitivity के ऑप्शन पर लगे टिक को हटा दें।
- इसके बाद गूगल के टर्म ऑफ सर्विस को एक्सेप्ट कर लें।
करें Restart
इसके अलावा, आप इस परेशानी से छूटकारा पाने के लिए अपने डिवाइस को रीस्टार्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल का पावर बटन दबाकर रखना होगा। फिर स्क्रीन पर रीस्टार्ट या रिबूट पर टैप करें। इस तरह आपका फोन रीस्टार्ट हो जाएगा और आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।)