MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

जीटीए 6 का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन किया जाएगा लॉन्च! यहां जानिए कितनी होगी कीमत

Written by:Rishabh Namdev
जीटीए 6 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बेहद शानदार खबर है दरअसल इसे सितंबर 2025 में लॉन्च किया जाएगा। जीटीए 6 को प्लेस्टेशन 5 और एक्सबॉक्स सीरीज X/S के लिए लॉन्च किया जाएगा, हालांकि पीसी गेमर्स को इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा या पीसी गेम्स 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।
जीटीए 6 का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन किया जाएगा लॉन्च! यहां जानिए कितनी होगी कीमत

क्या आप भी जीटीए 6 का इंतजार कर रहे हैं अगर ऐसा है तो आपके लिए यह खबर बेहद शानदार हो सकती है। दरअसल, जीटीए 6 को सितंबर 2025 में प्लेस्टेशन 5 और एक्सबॉक्स सीरीज X/S के लिए लॉन्च किया जाएगा लेकिन फिलहाल इसे पीसी गेम्स के लिए रिलीज नहीं किया जाएगा। इसके लिए उन्हें 2026 तक इंतजार करना होगा।

इस बार जीटीए 6 में बेहतरीन अनुभव मिलेगा। दरअसल, इस गेम में वाइस सिटी की कहानी होगी जो काल्पनिक राज्य लियोनिडा का हिस्सा होगी। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इस बार जीटीए 6 ओपन वर्ल्ड रियलिज्म को एक नए स्तर पर ले जाएगा।

2 मुख्य कैरेक्टर देखने को मिलेंगे

जीटीए 6 में 2 मुख्य कैरेक्टर देखने को मिलेंगे जिसमें जेसन और लूसिया रहेंगे, जो मशहूर अपराधी जोड़ी Bonnie और Clyde से मिलते-जुलते हैं। इस गेम का बेसब्री से लोगों द्वारा इंतजार किया जा रहा था, हालांकि अभी पीसी गेम को रिलीज नहीं किया जा रहा है। यह 2026 तक यूजर्स को इंतजार करना होगा लेकिन प्लेस्टेशन 5 और एक्सबॉक्स सीरीज X/S के लिए इसे सितंबर में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस गेम में स्मार्ट AI, और भी ज्यादा ग्राफिक्स, फिजिक्स और अपग्रेड ग्राफिक्स को जोड़ा गया है जो यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देने वाला है।

जानिए कितनी होगी कीमत?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीमत को लेकर यूजर्स को झटका लग सकता है। दरअसल, जीटीए 6 की कीमत पिछले वर्जन से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इसके स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत करीब 5999 होगी, जबकि स्पेशल एडिशन की कीमत और भी ज्यादा महंगी हो सकती है। यह करीब 7299 का हो सकता है, जबकि ग्लोबल मार्केट में यह $100 यानी करीब ₹9000 का होने वाला है। इसका पहला ट्रेलर पहले ही लॉन्च कर दिया गया था, हालांकि अब जीटीए 6 के दूसरे ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे जल्द ही रिलीज किया जा सकता है।