Hermit को नहीं चाहिए आपकी जासूसी के लिए कोई Permit, गूगल ने Spyware को लेकर जारी की चेतावनी

टेक्नॉलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। स्मार्टफोन को चलाते समय हमें काफी सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व हमेशा नए-नए तरीकों के साथ आपके स्मार्ट डिवाइस में घुसने की फिराक में रहते है। एक ऐसे ही तरीके का खुलासा करते हुए गूगल ने बताया है कि हाई-प्रोफाइल एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स की जासूसी या कहे तो उनकी एक्टिविटी और डेटा से छेड़छाड़ और प्राप्त करने के लिए ‘हर्मिट’ नामक एंटरप्राइज-ग्रेड एंड्रॉइड spyware का उपयोग एसएमएस के माध्यम से किया जा रहा है।

टेक दिग्गज ने सभी एंड्रॉइड यूजर्स को चेतावनी जारी करते हुए सावधान रहने के लिए कहा है। इससे बचने के लिए कंपनी ने भी Google Play प्रोटेक्ट में बदलाव किए हैं।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj