4जी से कितना तेज और अलग होगा 5जी नेटवर्क?

टेक्नोलॉजी,डेस्क रिपोर्ट। देश में में 5G इंटरनेट सर्विस (5G Network Service) की शुरुआत हो गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) का उद्घाटन किया। भारत में 5जी कनेक्टिविटी (5G Connectivity) सर्विस की शुरुआत 13 शहरों से हो रही है। वहीं बड़े स्तर पर पूरे देश में अगले साल यानी 2023 तक सर्विस शुरू होने की उम्मीद है। 5जी आने के बाद बहुत कुछ बदलेगा। 4जी के बाद यह पांचवी जनरेशन का मोबाइल नेटवर्क है। इसलिए इसे 5जी कहा जाता है। जानिए, कैसे कितना खास और कितना तेज होगा 5जी नेटवर्क…

>> 5जी इंटरनेट के लिए सिम को नहीं बदलना होगा। यूजर के 4जी सिम पर ही नई सर्विस एक्टिव की जाएगी, बशर्ते आपका फोन 5जी सर्विस को सपोर्ट करने वाला होना चाहिए।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”