टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Whatsapp एक बार फिर अपने यूजर्स की प्राइवसी के लिए नया अपडेट लाने वाला है। यह Whatsapp यूजर्स के लिए बड़ी और जरूरी अपडेट भी हो सकती है। दरअसल, यह अपडेट Whatspp Payment को लेकर है, अब यूजर्स को Whatspp Payment का इस्तेमाल करने के लिए अपने लीगल नाम को बताना जरूरी होगा। बता दें की Whatsapp अपने यूजर्स को यूनिफाइड पेमेंट इंटेरफेस के जरिए ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा देता है, जिसका इस्तेमाल करने के लिए अब यूजर्स को अपने बैंक के दर्ज किया गया नाम बताना होगा, वरना इसका इस्तेमाल करने की सुविधा यूजर्स को नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़े… पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत! CNG की कीमतों में फिर आया उछाल, जाने MP में क्या हैं ईंधन के दाम
इसका मतलब यह भी है अब जो भी यूजर्स Whatspp पर UPI का इस्तेमाल करते वो एक दूसरे का असली नाम देख पाएंगे। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के कारण Whatsapp यह कदम उठा जो जो यूजर्स की सुरक्षा के साथ-साथ फ्रॉड के केस को भी कम करने का काम करेगा। कंपनी का कहना का कहना है की यूजर के Whatsapp नंबर का इस्तेमाल लीगल नाम को वेरफाइ करने के लिए किया जाएगा, जो बैंक अकाउंट से जुड़े नंबर के जरिए नाम की पहचान करेगा।