Infinix ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जानें खासियत

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। मोबाईल कंपनी Infinix ने अपने नया स्मार्टफोन Infinix Smart 6 भारत में लॉन्च किया है, जिसकी बिक्री 6 मई से शुरू होगी। इसके बैक पैनल एंटी बैक्टीरियल है यानी इस पर बैक्टीरिया का असर नहीं होगा। इनफिनिक्स के इस फोन में 6.6 इंच की वाटरड्रॉप सनलाइट डिस्प्ले है। Infinix Smart 6 में मीडियाटेक Helio A22 प्रोसेसर है जो कि एक क्वॉडकोर प्रोसेसर है। इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है. वहीं इसे हार्ट ऑफ ओशन, लाइट सी ग्रीन, पोलर ब्लैक और स्टारी पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़े…MP Teacher Appointment : DPI के शिक्षक नियुक्ति पॉलिसी को लेकर विवाद, विशेषज्ञ ने की निंदा, इस तरह तय है प्रक्रिया


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”