टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। मोबाईल कंपनी Infinix ने अपने नया स्मार्टफोन Infinix Smart 6 भारत में लॉन्च किया है, जिसकी बिक्री 6 मई से शुरू होगी। इसके बैक पैनल एंटी बैक्टीरियल है यानी इस पर बैक्टीरिया का असर नहीं होगा। इनफिनिक्स के इस फोन में 6.6 इंच की वाटरड्रॉप सनलाइट डिस्प्ले है। Infinix Smart 6 में मीडियाटेक Helio A22 प्रोसेसर है जो कि एक क्वॉडकोर प्रोसेसर है। इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है. वहीं इसे हार्ट ऑफ ओशन, लाइट सी ग्रीन, पोलर ब्लैक और स्टारी पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा।
Infinix Smart 6 एंड्रॉयड 11 गो वर्जन बेस XOS 7.6 पर काम करता है। Infinix स्मार्ट 6 एक 4GB (2GB + 2GB वर्चुअल रैम) और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसमें एक डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। दावा है कि इस बैक पैनल पर बैक्टीरिया का असर नहीं होगा।
यह भी पढ़े…Government Job 2022 : यहां 5000 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 12 मई से पहले करें आवेदन
Infinix Smart 6 में डुअल AI रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है। इसके साथ डबल LED फ्लैश है। कैमरे के साथ ऑटो सिन डिटेक्शन के अलावा AI HDR, ब्यूटी और पोट्रेट मोड हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा है। फ्रंट कैमरे के साथ भी फ्लैश लाइट है। Infinix Smart 6 में DTS-HD सराउंड साउंड का सपोर्ट है। इसमें ब्लूटूथ v5.0 है। फोन के साथ 5000mAh की बैटरी है जिसे लेकर 31 घंटे के बैकअप का दावा है।