Instagram DP Song Feature: इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को एक नया अपडेट दिया है। अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। इंस्टाग्राम ने अपने नए फीचर के बारे में बताया कि कोई भी यूजर रिल्स और पोस्ट के अलावा अब अपने डीपी पर भी गाना लगा सकता है। इस फीचर की मदद से आपके डीपी के नीचे वही गाना बजेगा जिसे आपने सेलेक्ट किया होगा। आइए जानते है इस नए फीचर के बारे में साथ ही ये भी कि इसे कैसे इस्तेमाल करें।
अब डीपी में भी लगाएं मनपसंद गाना
इंस्टाग्राम लाया ही इस लिए गया था कि यूजर्स इसके माध्यम से शार्ट वीडियो बना सके। यहीं वजह है कि बहुत कम समय में ये दुनियाभर में प्रचलित हो गया। अभी तक आप सिर्फ अपनी स्टोरी, रील और पोस्ट पर ही गाना लगा सकते थे, लेकिन इंस्टाग्राम में अपने अंदर बदलाव किया अब आप अपनी डीपी पर भी गाना लगा सकते है। यानी कि इंस्टाग्राम स्टोरी, पोस्ट, रिल्स के अलावा आप डीपी पर भी गाने का आनंद ले सकते है।
फोन में ऐसे लगाएं डीपी अपनाएं ये स्टेप्स
- सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम ऐप खोलना है।
- फिर आपको अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाना है।
- प्रोफाइल पर जाने के बाद आपको Edit profile के विकल्प को चुनना है।
- यहां पर दिखने वाले गाने के ऑप्शन को क्लिक करना है।
- फिर अपने मनपसंद गाने को चुनकर लगा लें।