Koo ने दिया नया तोहफा, अब यूजर्स इस नए फीचर का उठा सकते हैं आनंद

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter की टक्कर का koo एप एक अनोखा तोहफा लेकर आया है। दरअसल मिक्रोब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Koo एप जो भारतीयों को अपनी भाषाओं में जुड़ने और बात करने में सक्षम बनाता है वो इस इंटरनेशनल ट्रांसलेशन डे पर एक नया फीचर लेकर आया है, जिसमें अब यूजर्स आठ भाषाओं में रियल टाइम अनुवाद का आनंद उठा सकते है। ये फीचर Koo के हिंदी, मराठी, कन्नड़, तमिल, असमिया, बंगाली, तेलुगु और अंग्रेजी में स्वचालित अनुवाद को सक्षम बनाता है साथ ही साथ उनकी डिजिटल पहुंच को भी बढ़ाता है।

ये भी पढ़ें- Hostel में महिला शिक्षिका ने बनाए छात्राओं के अश्लील वीडियो! शिकायत के बाद फरार, FIR दर्ज


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar