टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Dell XPS 2-in-1 Hybrid:- कई लोगों की पसंदीदा कंपनी होगी। भारत में Dell के लैपटॉप का बाजार भी का अच्छा है। Dell का XPS रेंज अब तक काफी ज्यादा लिमिटेड था। लेकिन सूत्रों के मुताबिक जल्द ही कंपनी अपने पूरी तरह से Detachable सेट को लाने वाली है। XPS का यह मॉडल यूजर्स को आकर्षित भी कर सकता है। हालांकि इससे पहले Dell XPS 2-in-1 आ चुका है, लेकिन उसे केवल अलग-अलग डिरेक्शिन में ही घुमाया जा सकता था। लेकिन Dell XPS 2-in-1 कुछ अलग हो सकता है।
यह भी पढ़े… आ रहा है Motorola Razr 3, स्मार्टफोन दिखने में छोटा लेकिन अंदर से होगा बड़ा, इन कंपनियों को देगा टक्कर
आप इस लैपटॉप का इस्तेमाल टैबलेट की तरह भी कर पाएंगे, 13 इंच का टैबलेट आपको अच्छा अनुभव भी देगा। सूत्रों की माने तो कंपनी पिछले साल से ही अपने इस प्रोडक्ट पर काम कर रही है और यह अंदाजा लगाया जा रहा है की जल्द ही यह डिवाइस सामने भी आएगा। हालांकि इसके फीचर्स और डिजाइन से पूरी तरह से पर्दा नहीं उठ पाया है। लेकिन इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आई है, जिसे देखकर यह कहा जा सकता है Dell का यह लैपटॉप धूम मचा सकता है। बता दें की यह Dell का पहला लैपटॉप है इसे पूरी तरीके से कीबोर्ड से अलग किया जा सकता है। इसका कीबोर्ड Dell XPS 13 की तरह ही है। इसमें आप यूएसबी-c पोर्ट, पॉवर बटन, फिंगरप्रिंट स्कैनर दे सकते है, कोई भी हेडफोन socket नहीं दिया गया है।
#DELL – #XPS2in1 – DELL XPS 2-in-1 hybrid tablet promo material leaks out https://t.co/ewxmrBakzx pic.twitter.com/gzG6eKXOzM
— /LEAKS (@Slashleaks) May 25, 2022