Lenovo ने लॉन्च किये 7 नए शानदार लैपटॉप्स, धांसू हैं फीचर्स, जानें कीमत और फीचर्स

New Laptops: जानी-मानी टेक कंपनी Lenovo ने आपके कई दमदार लैपटॉप से आज पर्दा हटा दिया है। ThinkPad X1 के तीन मॉडल्स और IdeaPad सीरीज के 4 मॉडल पेश किये गए हैं। सभी में कंपनी ने नए फीचर्स जोड़े है। साथ ही इनकी डिजाइन भी काफी आकर्षक है। विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इन लैपटॉप को आज ब्रांड के CES 2023 ईवेंट में लॉन्च किया गया है।

ThinkPad X1 सीरीज के 3 मॉडल

इस सीरीज में ThinkPad X1 कार्बन, योगा जेन 8 और नैनो जेन 3 लैपटॉप के मॉडल्स शामिल है। कहा बात यह है कि तीनों को रिसाइकल्ड मटेरियल से तैयार किया गया है। इनमें i7 प्रोसेसर, 64जीबी LPDDR रैम और 2टीबी स्टोरेज उपलब्ध है। डॉल्बी विज़न का सपोर्ट भी जोड़ा गया है। Carbon और Yoga Gen 8 में 14 इंच का डिस्प्ले मिलता है।

MP

Lenovo ने लॉन्च किये 7 नए शानदार लैपटॉप्स, धांसू हैं फीचर्स, जानें कीमत और फीचर्स

इनकी कीमत कुछ ऐसी है-

  • ThinkPad X1 Carbon- 1729 डॉलर (करीब 1,43,000 रुपये)
  • ThinkPad X1 Yoga Gen 8- 1859 डॉलर (1,53,000 रुपये)
  • ThinkPad X1 Nano Gen 3- 1,649 डॉलर (1,36000 रुपये)

IdeaPad के 4 मॉडल्स

इस सीरीज में 4 नए मॉडल्स शामिल हैं। जिनके नाम IdeaPad प्रो 5i (14 इंच), प्रो 5 (16 इंच), स्लिम 5i (16 इंच) और स्लिम 5 (14 इंच), इनमें से दो में 14 इंच का डिस्प्ले और अन्य दो में 16 इंच के डिस्प्ले मिलता है। आइडीया पैड प्रो 5 सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट 16:10 ओसपेक्ट रेश्यो मिलता है। साथ ही स्क्रीन डायनैमिक डिस्प्ले स्विच फीचर, फुल एचडी कैमरा भी मिलता है।

Lenovo ने लॉन्च किये 7 नए शानदार लैपटॉप्स, धांसू हैं फीचर्स, जानें कीमत और फीचर्स

बात स्लिम 5 सीरीज की करें तो इसे इंटेल कोर AMD Ryzen 7000 प्रोसेसर से लैस किया गया है। यूएसबी टाइप सी पोर्ट कनेक्टिविटी के लिए मिलता है। यूजर्स को इसमें 400 निट्स मिलता है।

जानें इन लैपटॉप की कीमत-

  • IdeaPad Pro 5i और IdeaPad Pro 5- 999 यूरो (करीब 87,700 रुपये)
  • IdeaPad Slim 5- 649 यूरो (करीब 57,100 रुपये)
  • IdeaPad Slim 5i- 699 यूरो (करीब 61,400 रुपये)

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News