Career Tips: कई लोग प्राइवेट जॉब की तुलना में सरकारी नौकरी को बेहतर करके ऑप्शन समझते हैं। इसमें जॉब सिक्योरिटी, अच्छा वेतन, भत्ते, पेंशन और अन्य कई सेवाओं का लाभ मिलता है। हालांकि इसके कठिन और प्रतियोगी परीक्षाओं से गुजरा जरूरी। जिसके लिए स्किल की जरूरत पड़ती है।
स्टाफ सिलेक्शन कमिशन, इंडियन नेवी, इंडियन आर्मी, पुलिस विभाग, रेलवे, आंगनवाड़ी और अन्य सरकारी विभाग 10वीं पास के लिए भर्तियाँ निकालने हैं। एमटीएस, कांस्टेबल, मैकेनिक, इलेटरिशियन, ट्रैड्समैन इत्यादि पदों पर नियुक्ति होती है। कुछ भर्तियों के लिए डिप्लोमा, आईटीआई, टायपिंग, स्टेनोग्राफी इत्यादि स्किल और कोर्स की जरूरत पड़ती है। आइए जानें दसवीं के बाद आपको कौन-सा कोर्स करना है, जिससे सरकारी नौकरी बढ़ सकें?

ITI कोर्स करें
औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान विभिन्न ट्रेड में आईटीआई कोर्स ऑफर करते हैं। आप इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, इंजीनियर, टर्नर इत्यादि व्यवसायों को चुन सकते हैं। इसकी अवधि 1 से 2 साल होती है। रेलवे, डिफेंस और अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में नौकरी का अवसर मिलता है।
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
10वीं के बाद इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसकी अवधि 3 साल होती है। रेलवे, लोक निर्माण विभाग और अन्य संस्थानों में भर्ती निकलती है।
ये कोर्स भी बन सकते हैं अच्छा विकल्प
- यदि आपको को मेडिकल क्षेत्र में रुचि है तो डिप्लोमा इन नर्सिंग भी एक अच्छा ऑप्शन रहेगा। इसकी अवधि 3 वर्ष होती है। सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं में रोजगार मिल सकता है।
- DCA का कोर्स भी आपके लिए बेहतर ऑप्शन रहेगा। कई सरकारी नौकरियों में इसकी जरूरत पड़ती है। इसकी अवधि 6 महीने से 1 साल होती है।
- डिप्लोमा की मेडिकल लैब्रटोरी टेक्नोलॉजी (DMLT) भी बेहतर करियर ऑप्शन साबित होगा। सरकारी अस्पताल और पब्लिक हेल्थ लैब्रटोरी में नौकरी मिल सकती है।
- लाइब्रेरी साइंस कोर्स भी आपके लिए अच्छा रहेगा। लाइब्रेरियन के तौर पर सरकारी संस्थानों में काम कर सकते हैं।
- लैंग्वेज, ट्रांसलेशन और स्टनाग्रफी जैसे कोर्स भी आप सिख सकते हैं। एसएससी, हाईकोर्ट और अन्य सरकारी संस्थाओं में स्टेनोग्राफर और ट्रांसलेटर की मांग होती है।