Laptop: कम बजट वाले टॉप-5 laptop, जानें कौन सा है आपके लिए उपयुक्त

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आप स्कूल के लिए एक ब्रांड का हल्का लैपटाॅप खरीद रहें हैं या एक हाई-टर्मिनेटेड गेमिंग लैपटाॅप खरीदने का प्रयास कर रहे है तो जाने इन लेपटॉप्स के बारे में। आज कल लैपटाॅप ऑफिस के काम काज से लेकर STUDENT तक सभी को लैपटाॅप की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप 50,000 के अंदर बढ़िया लेपटाॅप सर्च कर सकते है और अपने बच्चों को गिफ्ट कर सकते हैं। तो आइये जानते है इन लैपटॉप के बारे में-

यह भी पढ़ें – Increase memory – भूल जाते हैं जरूरी चीजें तो यह तकनीक आपकी याददाश्त को बना देगी मजबूत

LENOVO V15 Intel celeron HD thin and light
बात करें कम बजट में आने वाले लैपटॉप की तो लेनोवो का यह लैपटॉप कम खर्च में एक शानदार विकल्प है। लेनोवो के लैपटॉप में 5 घंटे की लंबी बैटरी, लाइफ डबल ऑडियो स्पीकर, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसेे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सेलरॉन प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। यह स्टूडेंट्स के लिए अच्छा ऑप्शन है।

Dell inspiron 3501 10th generation core i3 LED FHD Laptop
मीडियम बजट रेंज में डेल का यह लैपटाॅप एक बेस्ट विकल्प है। इसमें 15.6 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ 10 जेनरेशन i3 प्रोसेसर, 4जीबी रैम, 1टीबी हार्ड ड्राइव, 256 जीबी एसएसडी है। यह फास्ट प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी बैकअप के साथ आता है। हाई स्पीड को बूस्ट करने के लिए ग्राफिक कार्ड भी लगा है। इसे प्रोफेशनल और बिगनर दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Mobile: Redmi Note 11 Pro सीरीज आज होगी लांच

HP Pavilion 14 inches FHD ips Micro edge Display Laptop
एचपी लैपटॉप कम बजट में एक शानदार विकल्प हो सकता है। यह इस लिस्ट में सबसे अच्छा लैपटॉप है। इसका डिस्प्ले साइज की बात करें तो इसमें 14 इंच का डिस्प्ले है। जिसमें anti-glare डिस्प्ले है। यह लैपटॉप बहुत ही लाइटवेट और पतला है। बात करें इसके ग्राफिक्स और एडीएम राइजन प्रोसेसर लगा हुआ है। इसके अलावा बैकलाइट की-बोर्ड, इनबिल्ट एलेक्सा, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और टैकपॅड भी है। इसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी दी गई। इसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी भी दी गई।

यह भी पढ़ें – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : MP की महिलाओं को मिली कई बड़ी सौगात

REDMI BOOK 15 Thin & light weight laptop
इस लिस्ट में नंबर 4 पर आने वाला लैपटॉप रेडमी बुक 15 लैपटॉप हैं। यदि आप आसानी से ई-लर्निंग करना चाहते है या फिर ऑफिस के प्रोजेक्ट बनाना चाहते हैं, तो यह काम इस लैपटॉप पर आसानी से किया जा सकता है। इसमें i3 प्रोसेसर 8 जीबी रैम, 256 जीबी एसएसडी और विंडोज 10 दिया गया है। ब्लैक कलर का यह लैपटॉप बहुत ही लाइटवेट और पतले डिजाइन का हैं।

यह भी पढ़ें – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : CM Shivraj की महिलाओं के लिए 4 बड़ी घोषणा

DELL NEW 15 Intel i3 1115G4 Laptop 8GB 256 GB SSD
डेल न्यू पर आप बहुत तेजी से काम कर सकते है। इसमें 8 जीबी रैम और 15.6 इंच का फुल एचडी एंटी ग्लेयर डिस्प्ले लगा है। यह लैपटॉप इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है, जिसमें 6 एमवी कैस मेमोरी है। वहीं इसकी स्पीड को बढ़ाने के लिए इंटेल यूचएडी ग्राफिक कार्ड भी है। यह भी विडोज 10 के साथ उपलब्ध हैं।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News