Laptop: कम बजट वाले टॉप-5 laptop, जानें कौन सा है आपके लिए उपयुक्त

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आप स्कूल के लिए एक ब्रांड का हल्का लैपटाॅप खरीद रहें हैं या एक हाई-टर्मिनेटेड गेमिंग लैपटाॅप खरीदने का प्रयास कर रहे है तो जाने इन लेपटॉप्स के बारे में। आज कल लैपटाॅप ऑफिस के काम काज से लेकर STUDENT तक सभी को लैपटाॅप की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप 50,000 के अंदर बढ़िया लेपटाॅप सर्च कर सकते है और अपने बच्चों को गिफ्ट कर सकते हैं। तो आइये जानते है इन लैपटॉप के बारे में-

यह भी पढ़ें – Increase memory – भूल जाते हैं जरूरी चीजें तो यह तकनीक आपकी याददाश्त को बना देगी मजबूत

LENOVO V15 Intel celeron HD thin and light
बात करें कम बजट में आने वाले लैपटॉप की तो लेनोवो का यह लैपटॉप कम खर्च में एक शानदार विकल्प है। लेनोवो के लैपटॉप में 5 घंटे की लंबी बैटरी, लाइफ डबल ऑडियो स्पीकर, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसेे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सेलरॉन प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। यह स्टूडेंट्स के लिए अच्छा ऑप्शन है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya