टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Xiaomi ने अपने टैबलेट मार्केट को एक्स्पैन्ड करते हुए अपने नए लैपटॉप Xiaomi Book S को लॉन्च कर दिया है। विंडोज़ 11 पर आधारित इस टैबलेट के फीचर्स काफी कमाल के हैं। यह टैबलेट 12.4 इंच एलसीडी डिस्प्ले के आने वाला है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 8cx जेन 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं Xiaomi Book S के कीमत की बात करें तो भारतीय करेंसी के साथ 57,500 रुपये है।
यह भी पढ़े… फिल्म “शमशेरा” का टीजर आउट, रणबीर कपूर निभाएंगे डकैत का किरदार, जाने कब रिलीज होगी फिल्म
टैबलेट को यूरोप में लॉन्च किया गया है, अब तक भारत में इसके आने की कोई खबर सामने नहीं है। 30 जून से इस टैबलेट की बिक्री होगी। स्पेन, जर्मनी, नायदरलैंड में Xiaomi ऑफिशियल वेबसाईट पर बिक्री होगी। वहीं टैबलेट के अन्य फीचर्स की बात करें तो 1080p का कैमरा फ्रंट में होगा।
यह भी पढ़े… PM Kisan: इन किसानों को लौटानी होगी राशि, लिस्ट में चेक करें अपना नाम, 12वीं किस्त पर बड़ी अपडेट
Xiaomi Book S में 8जीबी LPDDR4X रैम और 256जीबी स्टोरेज भी उपलब्ध है। कंपनी ने दावा किया है की टैबलेट को एक बार चार्ज करने पर 13.4 घंटे तक काम करेगा। टैबलेट को 100% DCI-P3 कवरेज और 500 निट्स के साथ लॉन्च किया जा रहा है। इसके अलावा टैबलेट में गोरिल्ला ग्लास 3 पर्टेक्शन भी दिया गया है।