स्मार्टफोन में ऐसे एक्टिव करें थेफ्ट प्रोटेक्शन फीचर, चोरी होने पर भी सुरक्षित रहेगा डेटा, इन स्टेप्स को करें फॉलो 

थेफ्ट प्रोटेक्शन आपके स्मार्टफोन में उपलब्ध डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करता है। आइए जानें इसे कैसे एक्टिव कर सकते हैं?

Manisha Kumari Pandey
Published on -
Theft Protection Feature

Theft Protection Feature in Smartphone: थेफ्ट प्रोटेक्शन फीचर अपने डिवाइस में उपलब्ध संवेदनशील डेटा को सुरक्षित रखते हैं। चोरी होने पर भी अपनी पर्सनल जानकारी दूसरे तक नहीं पहुँच पाई। आप चोरी के मामलों को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। लेकिन जरूरी जानकारी को लीक होने से रोक सकते हैं।

एंड्रॉयड 10 और इससे बाड के अभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए थेफ्ट प्रोटेक्शन या थेफ्ट डिटेक्शन फीचर उपलब्ध होता है। जो आपके फोन के स्क्रीन को लॉक करता है। इसके लिए आपका गूगल अकाउंट साइन इन होना चाहिए। एंड्रॉयड 15 अपडेटेड थेफ्ट प्रोटेक्शन के साथ आता है, जिसमें थेफ्ट डिटेक्शन, रिमोट लॉक और डेटा इरेजर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ऐसे एक्टिव करें फीचर (How to activate theft protection feature?)

सबसे पहले एंड्रॉयड फोन के सेटिंग्स में जाएं। स्क्रॉल करें और “Google” टैब पर क्लिक करें। फिर “All Services Tab” में पर्सनल एंड डिवाइस सेफ़्टी सेक्शन में जाएं। अब “Theft Protection” के ऑप्शन पर क्लिक करें। यदि थेफ्ट प्रोटेक्शन एक्टिव करने से आपका फोन चोरी को डिटेक्ट करते ही लॉक हो जाता है। बेहतर सुरक्षा के लिए आप ऑफलाइन डिवाइस लॉक को भी एक्टिव कर सकते हैं।

फीचर न दिखे तो क्या करें? (Smartphone Tips)

यह सुनिश्चित करें कि आपके फोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्ज़न है। इसके लिए “Settings” में आयें। फिर “System” के ऑप्शन में जाकर “Software Update” के विकल्प पर क्लिक करें। इन स्टेप्स को फॉलो करने के लिए अपने डिवाइस को रिस्टार्ट करें और चेक करें फीचर एक्टिव हुआ है या नहीं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News