बाजार में बिक रहा चाइनीज लहसुन, खाद्य विभाग ने छापामारी कर जब्त की 14 बोरी

खाद एवं औषधि विभाग ने किसी उपज मंडी से 2 कुंटल लहसुन जो की 14 बोरियों में रखा हुआ था उसे जप्त कर सैंपल राज्य परीक्षण लब भोपाल भेजा।

Amit Sengar
Published on -
Chinese garlic

Jabalpur News : भारत में चाइनीज लहसुन एक बार फिर मार्केट में धोखे से बेचा जा रहा है, ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से आ रहा है जहाँ खाद्य एवं औषधि विभाग ने जबलपुर की कृषि उपज मंडी के पास स्थित एक दुकान पर छापा मार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में लहसुन बरामद किया था जांच के दौरान यह पाया गया है कि यह लहसुन नागालैंड के दीमापुर शहर से लाया गया था।

इस रिपोर्ट से अब इस बात की संभावनाएं भी काफी बढ़ गई है कि चीन से नागालैंड होते हुए इस तरह के लहसुन देश के कई राज्यों में भेजे जा रहे हैं। खाद एवं औषधि विभाग ने किसी उपज मंडी से 2 कुंटल लहसुन जो की 14 बोरियों में रखा हुआ था उसे जप्त कर सैंपल राज्य परीक्षण लब भोपाल भेजा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह जानकारी लगी है कि यह लहसुन निश्चित रूप से चीन का ही था।

बड़ी मात्रा में लहसुन जप्त

जानकारी के मुताबिक चीन के लहसुन को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की कोई आधिकारिक सूचना तो नहीं है लेकिन सूत्र यह बताते हैं कि चीन का लहसुन मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है और यही वजह है कि इसके उपयोग से लोग बच रहे हैं जिला प्रशासन के एक खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी इसी वजह से कृषि उपज मंडी में स्थित अब्दुल सलाम और कंपनी की दुकान पर छापा मार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में लहसुन जप्त किया था।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News