टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। लंबे इंतजार के बाद Apple ने iPhone 14 समेत अपने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च दिए हैं। इस 7 सितंबर की रात कंपनी ने अपने 4 नए आईफोन, स्मार्टवॉच और iPad को लॉन्च किया है। लेकिन इसी के भारत में अपने कई प्रोडक्टस् को बेचना बंद कर दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो जहां एक तरफ मार्केट में आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 प्लस और आईफोन 14 प्रो मैक्स के एंट्री हुई है, वहीं दूसरी तरफ भारत में आईफोन 13 प्रो, आईफोन 13 प्रो मैक्स, आईफोन 12 मिनी और आईफोन 11 की बिक्री बंद कर दी है।
यह भी पढ़े… Apple ने लॉन्च किया iPhone 14 series, जानें iphone 14 pro, Apple watch 8, Airpods pro 2 और अन्य की खासियत सहित कीमत, देखें नई अपडेट
हालांकि आईफोन 14 के लॉन्च से पहले से यह अटकले लगाए जा रहे थे की एप्पल भारत में अपने पुराने मॉडल को बेचना बंद कर सकता है। अब पुराने मॉडल्स की जगह नए मॉडल लेंगे। बता दें की आईफोन 13 की कीमत पर आईफोन 14 आ चुका है। लॉन्च के समय आईफोन 13 की कीमत भी 80,000 रुपये के आसपास रखी गई थी, जो फिलहाल नए आईफोन 14 की है।
वहीं आईफोन SE अब भी भारत में बिकेगा, जिसकी कीमत सबसे कम होगी। आईफोन SE भारत में बिकने वाला सबसे सस्ता आईफोन होगा, जिसकी कीमत 49,990 रुपये है। आईफोन 12, आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 की बिक्री भी भारत में होती रहेगी। आईफोन 12 की कीमत 59,900 रुपये है। वहीं आईफोन 13 मिनी की कीमत 64,900 रुपये और आईफोन 13 की कीमत 69,900 रुपये है।
Apple iPhone 11, iPhone 12 Mini, iPhone 13 Pro & iPhone 13 Pro Max discontinued in India. 🇮🇳#AppleEvent
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) September 8, 2022