टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Asus ने अपने नए स्मार्टफोन की घोषणा कर दी है। कंपनी अपने बेहतरीन स्मार्टफोन ROG Phone 6 को जुलाई में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगा। भारत में यह स्मार्टफोन 5:30 pm में 5 जुलाई 2022 को लॉन्च होगा। आसूस ने टीज़र में स्मार्टफोन के साथ एक टैगलाइन भी जोड़ा है, “For those who dare”। कंपनी ने दो टीज़र शेयर किए हैं, जिसके मुताबिक यह कहा जा रहा है की यह Asus के गेमिंग सीरीज में से एक मोबाईल फोन है।
Tune in to the ROG Phone 6: For Those Who Dare virtual launch event to discover everything about this new gaming marvel!
What else to watch out for in this event
✅New accessories
✅New gaming headphonesSave the date👉https://t.co/VXqYzkLZX3#ROGPHONE6 #ForThoseWhoDare pic.twitter.com/i4Br2K5Edp
— ROG Global (@ASUS_ROG) June 1, 2022
हालांकि स्मार्टफोन के फीचर्स से जुड़ी अधिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है की स्मार्टफोन में 165 hz रिफ्रेश रेट मौजूद हो सकता है। कहा जा रहा है की स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 Soc से लैस किया गया है। यदि ऐसा होता है तो यह पहला गेमिंग स्मार्टफोन होगा जो soc पर काम करेगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की बात भी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक Asus लॉन्चिंग ईवेंट में कई अन्य डिवाइस भी अनाउन्स करेगा।
You read that right!
165Hz. AMOLED. SOON.
👉 https://t.co/G3oahMFSty#ROGPhone6 #ForThoseWhoDare pic.twitter.com/4iGyX9PRwZ— ROG Global (@ASUS_ROG) June 2, 2022