Upcoming Smartphone: असूस अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Asus Zenfone 10 है। कंपनी ने टीज़र जारी करते हुए स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख भी घोषित कर दी है। 29 जून को डिवाइस ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगा। इसके डिजाइन से भी पर्दा हट चुका है। वहीं फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। जल्द ही इसकी लॉन्चिंग भारत में भी होगी।
असूस जेनफोन 10 के टॉप लेफ्ट साइड में पंच हॉल कटआउट दिया गया है। इसका चार्जिंग डॉक डिवाइस के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट को दर्शाता है। वहीं लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो चुके हैं। हैंडसेट 6.3 इंच AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। इसे स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस किया है, साथ में 256जीबी और 512 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसके अलावा फोन में आईपी68 रेटिंग वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए मिलेगी।
यह भी कहा जा रहा है कि Zenfone 10 में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी OIS सपोर्ट के साथ मिलेगा। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है। मार्केट में इसके तीन कलर वेरिएन्ट उपलब्ध हो सकते हैं।
जेनफोन 10 की संभावित कीमत 749 डॉलर (करीब 62, 000 रुपये) है। फिलहाल, यह न्यू यॉर्क, बर्लिन और कुछ चुनिंदा देशों में उपलब्ध होगा। भारत में लॉन्च में थोड़ा वक्त लग सकता है।