Apple iPhone Users Alert: एप्पल आईफोन, iPad और Macbook यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। केंद्र सरकार की सुरक्षा एडवाइजरी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In ) यूजर्स को “High Risk” की चेतावनी दी है। साथ ही सीईआरटी ने उपभोक्ताओं को डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए सलाह भी दी है।
रिमोट कोड एग्जीक्यूशन को लेकर अलर्ट जारी
दरअसल, एजेंसी ने iOS, iPadOS, VisionOS और macOS के पुराने वर्जन में कुछ खामियों के बारे में बताया है, जिसका फायदा हैकर्स या स्कैमबर्स उठा सकते हैं। इस खामी का नाम “रिमोट कोड एग्जीक्यूशन” है। इस खामी से प्रभावित डिवाइस की सिक्योरिटी में सेंध करना आसान होता है। यह WebRTC और CoreMedia में आउट-ऑफ बाउन्ड राइट इश्यू क्रीऐट करता है।
इन सॉफ्टवेयर में मिली खामी
- Apple Safari 17.4.1
- एप्पल iOS और iPadOS 17.4.1 से पहले के वर्ज़न
- एप्पल iOS और iPadOS 16.7.7 से पहले के वर्ज़न
- Apple mac OS Senoma 14.4.1 से पहले से वर्ज़न
- Apple mac OS Ventura 13.6.6 से पहले के वर्ज़न
- आईपैड प्रो 12.9 इंच 2nd
- आईपैड प्रो 10.5 इंच
- आईपैड प्रो 11 इंच 1st
- आईपैड एयर 3rd
- आईपैड 6थ और इससे पहले से वर्ज़न
डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए CERT-In की सलाह
- एप्पल iOS, iPadOS, VisionOS और macOS के लेटेस्ट वर्ज़न को तत्काल अपडेट करें।
- टू-फैक्टर अथॉनेटिकेशन को ऑन कर लें। इससे सिक्योरिटी लेयर बढ़त है।
- रेगुलर डेटा बैकअप लेते रहें। इससे सिस्टम फेल होने की स्थिति में भी अपने डिवाइस का डेटा गायब नहीं होगा।
- किसी भी असुरक्षित या पब्लिक वाईफाई नेटवर्क से अपने डिवाइस को कनेक्ट करने से बचें।
- किसी भी ऐप्स को Apple एप स्टोर से डाउनलोड करें।