iPhone, iPad और मैकबुक यूजर्स को केंद्र सरकार ने दी चेतावनी, मंडरा रहा खतरा, चोरी हो सकता है डेटा, ऐसे करें बचाव

सरकार ने iOS, iPadOS, VisionOS और macOS के पुराने वर्जन में कुछ खामियों के बारे में बताया है, जिसका फायदा हैकर्स या स्कैमबर्स उठा सकते हैं।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
iphone users alert

Apple iPhone Users Alert: एप्पल आईफोन, iPad और Macbook यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। केंद्र सरकार की सुरक्षा एडवाइजरी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In ) यूजर्स को “High Risk” की चेतावनी दी है। साथ ही सीईआरटी ने उपभोक्ताओं को डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए सलाह भी दी है।

रिमोट कोड एग्जीक्यूशन को लेकर अलर्ट जारी

दरअसल, एजेंसी ने iOS, iPadOS, VisionOS और macOS के पुराने वर्जन में कुछ खामियों के बारे में बताया है, जिसका फायदा हैकर्स या स्कैमबर्स उठा सकते हैं। इस खामी का नाम “रिमोट कोड एग्जीक्यूशन” है। इस खामी से प्रभावित डिवाइस की सिक्योरिटी में सेंध करना आसान होता है। यह WebRTC और CoreMedia  में आउट-ऑफ बाउन्ड राइट इश्यू क्रीऐट करता है।

इन सॉफ्टवेयर में मिली खामी

  • Apple Safari 17.4.1
  • एप्पल iOS और iPadOS 17.4.1 से पहले के वर्ज़न
  • एप्पल iOS और iPadOS 16.7.7 से पहले के वर्ज़न
  • Apple mac OS Senoma 14.4.1 से पहले से वर्ज़न
  • Apple mac OS Ventura 13.6.6 से पहले के वर्ज़न
  • आईपैड प्रो 12.9 इंच 2nd
  • आईपैड प्रो 10.5 इंच
  • आईपैड प्रो 11 इंच 1st
  • आईपैड एयर 3rd
  • आईपैड 6थ और इससे पहले से वर्ज़न

डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए CERT-In की सलाह

  • एप्पल iOS, iPadOS, VisionOS और macOS के लेटेस्ट वर्ज़न को तत्काल अपडेट करें।
  • टू-फैक्टर अथॉनेटिकेशन को ऑन कर लें। इससे सिक्योरिटी लेयर बढ़त है।
  • रेगुलर डेटा बैकअप लेते रहें। इससे सिस्टम फेल होने की स्थिति में भी अपने डिवाइस का डेटा गायब नहीं होगा।
  • किसी भी असुरक्षित या पब्लिक वाईफाई नेटवर्क से अपने डिवाइस को कनेक्ट करने से बचें।
  • किसी भी ऐप्स को Apple एप स्टोर से डाउनलोड करें।

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News