क्या आप भी करते है iPhone का इस्तेमाल, तो ओटीपी ऑटो डिलीट करने के लिए तुरंत करें ये सेटिंग,

OTP Auto Delete: अगर आप iPhone यूज करते हैं और OTPs को मैन्युअली डिलीट करने से थक गए हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। iOS 17 में, Apple ने एक नया फीचर पेश किया है जो OTPs को ऑटोमैटिकली डिलीट कर देता है।

भावना चौबे
Published on -
iphone

OTP Auto Delete: जब फोन के मैसेज इकट्ठा हो जाते हैं तो डिवाइस स्टोरेज की समस्या होने लगती है। ऐसे में फिर हम जाने अनजाने में कुछ जरूरी मैसेज भी डिलीट कर देते हैं। इसलिए कभी भी एक साथ मैसेज को डिलीट करना कई मुख्य जानकारी को खोने जैसा है। हालांकि मैसेज में कुछ ऐसी भी चीज होती हैं जिनका इस्तेमाल कुछ समय के बाद नहीं किया जा सकता है जैसे OTP और 2FA कोड। ऐसे में अगर कितना अच्छा होगा अगर यह चीज 24 घंटे के अंदर अपने आप ही मोबाइल के मैसेज बॉक्स से डिलीट हो जाए। जी हां, आईफोन में ऐसा हो सकता है।

iPhone में OTP Auto Delete फीचर कैसे काम करता है

1. यह फीचर आपके iPhone पर Messages app में OTPs को 24 घंटे बाद ऑटोमैटिकली डिलीट कर देता है।
2. यह फीचर केवल उन OTPs के लिए काम करता है जो SMS के माध्यम से भेजे जाते हैं।
3. यह फीचर iOS 17 या उससे ऊपर वाले iPhone पर उपलब्ध है।

OTP Auto Delete फीचर को कैसे इनेबल करें

1. Settings app खोलें।
2. Passwords & Accounts पर टैप करें।
3. AutoFill Passwords पर टैप करें।
4. Verification Codes section में जाएं।
5. Clean Up Automatically toggle को ऑन करें।

OTP Auto Delete फीचर के क्या फायदे हैं

1. यह फीचर आपके iPhone पर स्टोरेज स्पेस बचाता है।
2. यह आपके iPhone को सुरक्षित रखने में मदद करता है।
3. यह आपके iPhone को ज्यादा ऑर्गनाइज्ड रखता है।
4. इस फीचर के साथ आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह फीचर लगभग 24 घंटे के बाद ही कोड को डिलीट करेगा।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

1. OTPs को किसी के साथ शेयर न करें।
2. OTPs को केवल विश्वसनीय websites और apps पर ही डालें।
3. OTPs को हमेशा गोपनीय रखें।


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News