Honor New Smartphone: ऑनर मैजिक 6 के नए एडिशन की घोषणा कंपनी ने कर दी है। जिसका नाम Honor Magic 6 Ultimate Edtion है। यह मैजिक 5 अल्टिमेट एडिशन का सक्सेसर है। ऑफिशियल टीज़र के जरिए फोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन और अन्य सामने आ चुकी है।
दिसले और डिजाइन
ऑनर मैजिक 6 अल्टीमेट एडिशन के दो कलर ऑप्शन मिलेंगे:- रॉक ब्लैक और स्काई पर्पल। स्मार्टफोन फॉक्स लेदर फिनिश के साथ आता है। इसकी डिजाइन लाइनअप के सभी मॉडल से अलग है। बैक में Square शेप कैमरा माड्यूल देखा जा सकता है, जिसमें तीन कैमरा रिंग दिए गए हैं और एलईडी फ्लैशलाइट दिया गया है। हैंडसेट में डायमंड राइनो राइनो ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा, जो इसे स्क्रेच और ड्रॉप से बचाएगा। साथ सुपर डायनेमिक ईगल आई कैमरा और फर्स्ट क्लास LOFIC मिलेगा। फोन की स्क्रीन लाइफ और पावर एफिशियंसी भी काफी बेहतर होगी। यह Oasis आई प्रोटक्शन स्क्रीन और मेटल फ्रेम के साथ आ सकता है।
कैमरा और प्रोसेसर के बारे में
फोन 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) और 100 मेगापिक्सल सेकेंडरी 100x ज़ूम रियर कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट की माने तो डिवाइस को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस किया गया है। एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा।
लॉन्च डेट
18 मार्च को चीन में स्मार्टफोन लॉन्च होगा। भारत में इसके लॉन्च को लेकर अब तक कोई भी घोषणा नहीं हुई है