टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। बहुत लंबे समय से Honor X40 GT की चर्चा हो रही है। अब तक इसकी डिजाइन और फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। अब स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है। पिछले महीने ही चीन के बाजार में Honor X40 सीरीज लॉन्च हुआ था और अब Honor X40 GT भी एंट्री ले चुका है। इसमें कई अपग्रेडेड फीचर्स भी मिलते हैं। इसके दो स्टोरेज वर्ज़न उपलब्ध है, जिनकी कीमत भी अलग है। 8जीबी रैम+256जीबी मॉडल की कीमत 292 डॉलर है। वहीं 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज की किमर 334 डॉलर है।
यह भी पढ़े…Realme 10 Pro Plus 5G जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा Dimensity 1080 प्रोसेसर, यहाँ जानें डीटेल
भारत में यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा इस बात का खुलासा अब तक कंपनी द्वारा नहीं किया गया है। इसके तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसमें रेसिंग ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक और टाइटेनियम एम्टी सिल्वर शामिल है। यह एक 5जी स्मार्टफोन है। Honor X40 GT को स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस किया गया है। एंड्रॉयड 12 पर आधारित इस स्मार्टफोन में 7जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। स्मार्टफोन को गर्म हों से बचाने के लिए इसमें वीसी लिक्विड कूलिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।
यह भी पढ़े…जल्द दौड़ेगी Indian Railway की हाई स्पीड मालगाड़ी, इस रूट पर शुरू होगी सुपरफास्ट पार्सल सर्विस
Honor X40 GT मार्केट में 6.81 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 2,3888 x 1,080 पिक्सल के साथ लॉन्च हुआ है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। कैमरा और बैटरी की बात करें तो Honor X40 GT में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो यूनिट शामिल है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। बैक में इसका सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल Honor X40 GT को कमाल का लुक देता है।