Honor New Smartphone: हॉनर मार्केट में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। 25 अप्रैल को फ्रांस में स्टाइलिश डिजाइन और कई नए फीचर्स के साथ Honor 200 Lite लॉन्च होगा। फोन को हाल ही में थाईलैंड के एनबीटीसी सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर स्पॉट किया गया था कंपनी ने लॉन्च की तारीख कन्फर्म कर दी है। लॉन्च से पहले डिवाइस से जुड़ी कई जानकारी सामने आ चुकी है।
स्मार्टफोन के बारे में
फोन तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें स्टारी ब्लू, सियान लेक और मिडनाइट ब्लैक शामिल हैं। स्मार्टफोन का थिकनेस 6.78mm और वजन 166 ग्राम बताया जा रहा है। हैंडसेट फ्लैट डिस्प्ले और पिल शेप कट आउट के साथ आएगा। इसमें डुअल के सेल्फी कैमरा सिस्टम और 108 मेगापिक्सल डुअल कैमरा यूनिट एलईडी फ्लैश के साथ मिल सकता है। कंपनी ने कीमत, प्रोसेसर और अन्य फीचर्स को लेकर कोई भी अपडेट नहीं दी है।
ऐसे हो सकते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स
फोन Honor 100 का सक्सेसर है, जो पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था। इसे सबसे पहले UAE के TDRA सर्टिफिकेशन प्लेटफ़ॉर्म पर देखा गया था। बताया जा रहा है कि यह काफी हद्द तक Honor X50i+ जैसा है, जो सिर्फ चीन में ही उपलब्ध है। यह डिवाइस Dimensity 6080 SoC, 12जीबी रैम, 256जीबी/256जीबी स्टोरेज, 4500mAh बैटरी पैक और 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।