टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। काफी लंबे समय से iPhone 14 का इंतजार लोगों को है। इस सीरीज में चार स्मार्टफोन है, iPhone 14 और iPhone 14 Pro (iPhone 14 and iPhone 14 Pro) समेत iPhone 14 Pro Max हैं। इनमें में से सबसे खास iPhone 14 Pro Max होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन की ट्रायल भी शुरू हो चुकी है और सितंबर तक यह लॉन्च भी हो सकता है। वहीं लॉन्च के पहले ही iPhone 14 सीरीज की डिजाइन लीक हो चुकी है, हालांकि इससे जुड़े कई अंदाजे भी अब तक सामने आ चुके है और अब एक CAD डिजाइनर द्वारा iPhone 14 सीरीज के डिजाइन लीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़े… MP में आज बढ़ गई पेट्रोल-डीजल की कीमत, इतना हुआ इजाफा, मानसून में घटी ईंधन की मांग, जाने आज के रेट
क्रीऐटर ने ऑनलाइन iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के 3डी मॉडल को जारी किया है, जो असलियत में भी ऐसा ही होगा। वही यह भी कहा जा रहा है की iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत में भी Apple बढ़ोतरी कर सकता है। पिछले मॉडल iPhone 13 के मुकाबले इसकी कीमत 10,000 रुपये अधिक हो सकती हैं। वहीं यह स्मार्टफोन 13 सितंबर को लॉन्च हो सकता है।
अंदाजा लगाया जा रहा है की iPhone 14 Pro Max एक बड़े कैमरा और 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा। iPhone 14 सीरीज इस साल आने वाले सबसे खास स्मार्टफोन में एक एक है, जिसके लिए काफी भीड़ भी हो सकती है। लेकिन iPhone 14 Pro Max को खरीदना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि की सप्लाइ शॉर्ट हो सकती है।