Apple iPhone 16 Series: एप्पल आईफोन 16 सीरीज को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। लॉन्च डेट का खुलासा हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैंडसेट 10 सितंबर को मार्केट में एंट्री लेगा। डिवाइस में इस बार कई नए अपडेट्स देखने को मिलेंगे। डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर तक सब कुछ नया होगा।
डिजाइन और लुक
आईफोन 16 के डिजाइन को एप्पल अपग्रेड कर सकता है। इसके बैक लुक और कैमरा सेटअप में बदलाव नजर आ सकता है। आईफोन X या आईफोन 12 की तरह वर्टिकल कैमरा सेटअप मिल सकता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह वीडियो क्वालिटी को और भी बेहतर बनाएगा।
कलर वेरिएन्ट
एप्पल नए आईफोन नए रंगों में पेश कर सकता है। ऐनलिस्ट मींग ची कुओ के मुताबिक आईफोन 16 ब्लैक, ग्रीन, पिंक, ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी अपने ब्लू और पीले रंग के मॉडल्स को अलविदा कर सकती है।
डिस्प्ले
डिस्प्ले पिछले मॉडल्स से बड़ा हो सकता है। आईफोन 16 प्रो मॉडल्स 6.27 और 6.86 इंच डिस्प्ले के साथ मार्केट में दस्तक देंगे। यदि ऐसा होता है तो यह अब तक का सबसे बड़े डिस्प्ले वाला आईफोन होगा।
बैटरी बैकअप
आईफोन 16 के बैटरी बैकअप में भी अपग्रेड होने की संभावना है। कुछ मॉडल बड़ी बैटरी तो कुछ छोटी बैटरी के साथ आ सकता है। इसका पता लॉन्च के बाद ही चलेगा।
प्रोसेसर और स्टोरेज
प्रोसेसर की बात करें कंपनी अपने नए आईफोन मॉडल के लिए A18 चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। डिवाइस AI से लैस होंगे। प्रो और बेस मॉडल के GPU परफॉरमेंस में बदलाव दिख सकता है। इसके 6जीबी की बजाय 8जीबी रैम मिल सकता है। प्रो मॉडल्स Qualcomm Snapdragon X75 मॉडम से लैस है, जो तेज 5जी और बेहतर पावर एफिसीएंसी की सुविधा देगा।
कैमरा में मिलेंगे कई अपडेट्स
आईफोन प्रो मैक्स सुपर टेलीफोटो कैमरा के साथ आ सकता है। 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस बेहतरीन लो लाइट फोटो और 48 मेगापिक्सल ProRAW शूटिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। टेट्रा प्रिज़म लेन्सस 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 25x डिजिटल ज़ूम के लिए फोन को सक्षम बनाता है।
अन्य नए फीचर्स
- आईफोन 16 प्रो वाईफाई 7 को सपोर्ट करेगा। जिससे पहले अधिक फास्ट कनेक्टिविटी का फायदा होगा। बेस मॉडल वाईफाई 6ई के साथ आएगा।
- सभी आईफोन 16 मॉडल्स में “Capture Button” मिलेगा। यह कैमरा फ़ंक्शन को बेहतर बनाएगा।
- बेहतर माइक्रो लेंस टेक्नोलॉजी मिलेगा, जो ब्राइट को सुधरेगा और पावर की खपत को कम करेगा।
- बॉर्डर रिडक्शन स्ट्रक्चर मिलेगा को बेज़ेल्स को कम करेगा।