iPhone 16 Updates: एप्पल आईफोन 16 सीरीज लंबे समय से सुर्खियों में है। इससे जुड़ी कर इसका जानकारी सामने आ चुकी है। फीचर्स, डिजाइन और कीमत भी लीक हो चुकी है। अब स्मार्टफोन के लॉन्च डेट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। डिवाइस आईफोन 15 के मुकाबले 2 दिन पहले मार्केट में एंट्री ले सकता है। सीएनएमओ टेक्नोलॉजी न्यूज की रिपोर्ट के के मुताबिक 10 सितंबर एप्पल आईफोन 16 लॉन्च होगा। बता दें कि आईफोन 15 का लॉन्च ईवेंट 12 सितंबर को आयोजित किया गया था।
संभावित कीमत
पिछली रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 70,000 रुपए होगी। हालांकि कंपनी इस संबंध में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। डिवाइस में कई नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कंपनी नए कलर वेरिएंट्स पेश कर सकती है। पिछले मॉडल के मुताबिक आईफोन 16 का कैमरा, डिस्प्ले, डिजाइन और कनेक्टिविटी अपडेट्स के साथ आएंगे।
डिजाइन और डिस्प्ले
इसका लुक थोड़ा अलग होगा। बैक पैनल में वर्टिकली अरेंज कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसका लुक काफी हद तक आईफोन 12 के जैसा होगा। प्रो और प्रो मैक्स मॉडल स्लिम बेज़ेल्स और बड़े डिस्प्ले के साथ आएंगे। एक्शन और कैप्चर बटन भी मिल सकता है। बेस मॉडल के डिस्प्ले का साइज़ 6.3 इंच और प्रो मॉडल का 6.9 इंच हो सकता है।
प्रोसेसर
आईफोन 16 ए-सीरीज चिपसेट से लैस होगा। iOS 18.1 के साथ एप्पल इंटेलिजेंस मिल सकता है। Siri में भी बदलाव देखा जा सकता है।
कैमरा
आईफोन 16 सीरीज का कैमरा काफी बेहतर होने वाला है। इसका कैप्चर बटन डीएसएलआर फोकस और जेस्चर कंट्रोल की सुविधा प्रदान करेगा। Saptial वीडियो सपोर्ट मिल सकता है। प्रो मॉडल्स में अपग्रेडेड अल्ट्रावाइड कैमरा और एंटी-रिफलेक्टिव टेक्नोलॉजी मिलने की संभावना है।