iPhone 17 Leaks: आईफोन 16 के लॉन्च में सभी कुछ महीने बाकी हैं। वहीं एप्पल आईफोन 17 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। यह वर्ष 2025 में लॉन्च हो सकता है। लेकिन चर्चा काफी पहले ही शुरू हो चुकी है। लीक के मुताबिक आईफोन 17 में सैमसंग Galaxy S24 Ultra जैसा डिस्प्ले मिल सकता है।
कैसा होगा डिस्प्ले?
Leaker इंस्टेंट डिजिटल द्वारा वो चाइनीज सोशल मीडिया Weibo पर साझा किए गए पोस्ट के मुताबिक आईफोन 17 “सुपर हार्ड एंटी रिफ्लेक्टिव लेयर” के साथ लॉन्च हो सकता है, जो मौजूदा मॉडल यानी आईफोन 15 के Ceramic Shield की तुलना में काफी ज्यादा स्क्रैच रेजिस्टेंट होगा। इंस्टेंट डिजिटल के मुताबिक, “एप्पल ने जापान से नए कोटिंग उपकरण खरीदे हैं, जो चाइनीज सप्लाई Chain में इंटीग्रेटेड किए गए हैं। इनका इस्तेमाल संभवतः अपकमिंग आईफोन में होगा। आईफोन 16 के लॉन्च तक इसका बनना मुश्किल है। इसलिए इसका उपयोग आईफोन 17 में हो सकता है। यदि ऐसा होता है तो स्मार्टफोन अन्य मॉडल से ज्यादा टिकाऊ और आकर्षक बनेगा।
बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास आर्मर मिलता है, जो 75% Glare रिडक्शन और स्क्रैच रेसिस्टेंस फीचर के लिए जाना जाता है। लीक में गोरिल्ला ग्लास आर्मर के बारे में कुछ नहीं कहा गया है। कॉर्निंग के साथ एप्पल काफी लंबे समय से काम कर रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईफोन 17 के लिए कॉर्निंग एक अलग ब्रांड नेम के साथ कस्टम समाधान विकसित कर रहा होगा। कंपनी ने इस संबंध में कोई भी घोषणा नहीं की है।
आईफोन 17 से जुड़ी अन्य जानकारी
आईफोन 17 के अन्य फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन के कैमरा माड्यूल में नया 24 मेगापिक्सल यूनिट 6 पिक्सल लेंस के साथ आ सकता है। इसमें नया अल्ट्रा वाइड और सेल्फी मॉड्यूल मिलने की संभावना है।