Google Pixel 9 Pro: गूगल पिक्सल 9 9 सीरीज को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। प्रो मॉडल की लाइफ इमेज ऑनलाइन लीक हो चुकी है। जिसके जरिए स्मार्टफोन से जुड़ी कोई जानकारी सामने आ चुकी है। इस सीरीज के तीन मॉडल कंपनी मार्केट में लॉन्च कर सकती है, जिसमें पिक्सल 9 प्रो XL भी शामिल है।
स्मार्टफोन का डिजाइन लीक
दरअसल, Rozetked द्वारा पिक्सल 9 प्रो की तस्वीरें शेयर की गई है। ये तस्वीरें फोन के बैक पैनल और कैमरा माड्यूल का खुलासा करती हैं। हालांकि इससे पहले भी हैंडसेट को लेकर कई अपडेट सामने आ चुकी है। पिक्सल 9 प्रो को आईफोन 15 प्रो मैक्स के साथ देखा गया है। बैक में Pill शेप कैमरा “G” लॉगो के साथ दिया गया है। रिपोर्ट की माने तो पिक्सल 9 प्रो एक्सएल आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल जितनी बड़ी स्क्रीन के साथ आ सकता है। इसके अलावा डिस्पले साइज, प्रोसेसर और अन्य की जानकारी भी लीक हो चुकी है।
ऐसे होंगे फीचर्स
पिक्सल 9 की स्क्रीन साइज़ 6.03 इंच, पिक्सल 9 प्रो की 6.1 इंच और एक्सएल मॉडल की स्क्रीन साइज़ 6.7 इंच हो सकती है। डिवाइस Tensor G4 चिपसेट से लैस होगा। साथ सैमसंग का UFS स्टोरेज और माइक्रॉन का रैम मिल सकता है। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक फोन में एप्पल सिस्टम की तरह गूगल SOS फीचर मिल सकता है। Exynos Modem 5400 सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट देगा। इसमें 16जीबी रैम मिल सकता है।
Google Pixel 9 Pro live images.
Pixel 9 📱 6.03″
Pixel 9 Pro 📱 6.1″
Pixel 9 Pro XL 📱6.7″🔳 Tensor G4 chipset
RAM by Micron
UFS storage by Samsung #Google #Pixel9Pro #Pixel
(1/2) pic.twitter.com/jDfxrkm6Hz— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) April 19, 2024