टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल Motorola के फ्लैगशिप में कई स्मार्टफोन ग्लोबल और इंडियन मोबाईल मार्केट में आ चुके हैं और अब कंपनी बहुत जल्द अपने नए स्मार्टफोन को पेश करने वाली है। Moto G32 और Moto X30 Pro दोनों ही स्मार्टफोन बहुत जल्द लॉन्च होने वाले हैं। एक तरफ जहां Moto G32 भारत में लॉन्च होने वाला है, जिसके फीचर्स का खुलासा भी हो चुका है। वहीं Moto X30 Pro की घोषणा कंपनी ने कर दी है, बस कुछ दिनों में ही यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने वाला है। तो आइए जानें दोनों ही स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ खास बातें।
यह भी पढ़े… SBI ने किया ATM से जुड़ें नियमों में बड़ा बदलाव, अब ग्राहकों को करने होंगे ये काम, जानें डीटेल
Moto G32
Moto G32 को कंपनी के पुराने स्मार्टफोन Moto G31 का उतराधिकारी बताया जा रहा है। इसके फीचर्स, रेंडर और डिजाइन लीक हो चुके हैं। हाल ही में इस स्मार्टफोन को प्रसिद्ध सर्टिफिकेशन वेबसाईट पर देखा गया था। हालांकि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है लेकिन कब इसकी घोषणा अब तक कंपनी ने नहीं की है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन के डॉ कलद वेरिएन्ट उपलब्ध होंगे: ब्लैक और रेड। यह स्मार्टफोन 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, एचडी रेजोल्यूशन और 90hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन में Unisoc T606 प्रोसेसर होने की संभावना भी बताई जा रही है। स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग और 4 जीबी रैम के साथ आ सकता है। वहीं इसकी कीमत 10,000 रुपये के आसपास बताई जा रही है।
Moto G32 Press Renders Leaked #Moto #MotoG32 #Motorola #Android #news #smartphones #like4like #likeforlike #follow4follow #techblog #technews #futuretechnology #socialmedia #innovation #apple #iPhone #5G #iOS #world #gadgetshttps://t.co/MXm8lV5mit pic.twitter.com/w1JRSR0IdJ
— TechnoBugg (@TechnobuggTweet) July 25, 2022
Moto X30 Pro
Moto X30 Pro भारत में नहीं बल्कि चीन में लॉन्च होने जा रहा है। Moto X30 Pro बहुत जल्द 2 अगस्त 2022 को लॉन्च होने जा रहा है। बता दें की यह कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद हो सकता है। वहीं कंपनी ने यह कन्फर्म कर दिया है की Moto X30 Pro जल्द ही 125W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा। वहीं यह स्मार्टफोन में 6.73 इंच Poled पैनल 144hz रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध होगा।