टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल मोटोरोला की फ्लैगशिप में कई दमदार स्मार्टफोन लॉन्च हुए। हाल ही में Motorola Edge 30 को कंपनी द्वारा पेश किया गया था। एक बार फिर मोटोरोला Motorola Edge 30 Neo के साथ अपने Edge 30 सीरीज को एक्सपैन्ड कर सकता है। Motorola Edge 30 Ultra पहले से ही मार्केट में धूम मचा चुका है, इसके 200 मेगापिक्सल कैमरा ने लोगों को खूब आकर्षित किया।
यह भी पढ़े… OnePlus Nord 20 SE हुआ लॉन्च, सोच से भी कम है स्मार्टफोन की कीमत, मिल रहे हैं धांसू फीचर्स, यहाँ जानें डीटेल
Motorola Edge 30 Neo को हाल ही में प्रसिद्ध वेबसाईट पर देखा गया है। वहीं दूसरी तरफ Motorola Edge 30 Fusion की खबरें भी सामने आई है। Geekbench पर Motorola Edge 30 Neo को देखा गया है और इससे जुड़ी कई जानकारी भी सामने आ चुकी है। साइट के मुताबिक मार्केट में स्मार्टफोन का नाम Motorola Edge 30 Neo हो सकता है। जिसका सिंगल स्कोर 664 है और मल्टी कोर स्कोर 1848 है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 OS पर आधारित हो सकता है।
मोटोरोला के नए स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें Miami मदरबोर्ड जो की Qualcomm Snapdragon से जुड़ा है उसका इस्तेमाल किया गया है। जिससे यह कहा जा रहा है की यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 या फिर Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। हालांकि इससे पहले भी स्मार्टफोन की जानकारी लीक हुई थी। जिसके मुताबिक Motorola Edge 30 Neo 6.5 इंच डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल प्राइमरी शूटर के साथ लॉन्च हो सकता है। वहीं इसमें 4,020 की बैटरी उपलब्ध हो सकती है। अब बात कीमत की करें तो Motorola Edge 30 Neo की 32,000 रुपये के आसपास हो सकती है।